ETV Bharat / state

ओवरलोड ट्रक मिलने पर नपेंगे परिवहन विभाग के अधिकारी: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह - Transport Minister Dayashankar Singh

लखनऊ में औचक निरीक्षण करने पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को ओवरलोडिंग हर हाल में खत्म करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई ट्रक ओवरलोड मिला तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सोमवार रात लखनऊ से बलिया जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों को रोक कर उनकी जांच की. इस औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने 10 ट्रकों को ओवरलोड पाए जाने पर तत्काल चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ओवरलोडिंग हरहाल में खत्म होनी चाहिए. कोई भी वाहन ओवरलोड मिले तो तुरंत कार्रवाई करें.

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अमेठी के सम्भागीय परिवहन अधिकारी को मौके पर बुलाकर परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया कि एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने वाले स्थानों पर संबंधित जनपद के आरटीओ समय-समय पर प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित करें. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ओवरलोडिंग से राजस्व और सड़कों, दोनों का नुकसान हो रहा है. परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि ओवरलोड वाहन जिस जगह से रवाना होते हैं, वहां से पकड़े जाने वाले स्थान के बीच में जितने भी जनपदों से होकर ओवरलोड वाहन गुजरेगा, उस जगह के संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि सभी संभागीय परिवहन अधिकारी अपने जनपदों में पूरी सतर्कता के साथ ओवरलोड वाहनों की जांच करें. किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग बर्दास्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढे़ं:मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, मोबाइल पर दिखेगा बसों का रनिंग स्टेट्स, 23 डिपो में होगीं अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सोमवार रात लखनऊ से बलिया जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों को रोक कर उनकी जांच की. इस औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने 10 ट्रकों को ओवरलोड पाए जाने पर तत्काल चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ओवरलोडिंग हरहाल में खत्म होनी चाहिए. कोई भी वाहन ओवरलोड मिले तो तुरंत कार्रवाई करें.

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अमेठी के सम्भागीय परिवहन अधिकारी को मौके पर बुलाकर परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया कि एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने वाले स्थानों पर संबंधित जनपद के आरटीओ समय-समय पर प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित करें. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ओवरलोडिंग से राजस्व और सड़कों, दोनों का नुकसान हो रहा है. परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि ओवरलोड वाहन जिस जगह से रवाना होते हैं, वहां से पकड़े जाने वाले स्थान के बीच में जितने भी जनपदों से होकर ओवरलोड वाहन गुजरेगा, उस जगह के संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि सभी संभागीय परिवहन अधिकारी अपने जनपदों में पूरी सतर्कता के साथ ओवरलोड वाहनों की जांच करें. किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग बर्दास्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढे़ं:मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, मोबाइल पर दिखेगा बसों का रनिंग स्टेट्स, 23 डिपो में होगीं अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.