ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, 'एकमुश्त समाधान योजना का अधिकारी करें प्रचार' - Transport Minister Dayashankar Singh

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारी कमरे से बाहर निकलें और फील्ड में जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दें.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह.
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:49 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी में विभागीय अधिकारियों से वेबिनार के दौरान मुखातिब हुए. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी कमरे से बाहर निकलें और फील्ड में जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दें. जिससे आम जनता इसका फायदा मिल सके.

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एकमुश्त पेनाल्टी समाधान योजना परिवहन विभाग की ओर से एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके बारे में वाहन स्वामियों को विभागीय अधिकारी विस्तार पूर्वक होर्डिंग्स, बैनर्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बताएं. प्रयास करें कि अंतिम तिथि (26 जुलाई) तक अधिक से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हों. अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. अधिकारी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन एवं बिना सीट बेल्ट लगाए फोर व्हीलर चलाते हुए पाये जाने पर नियमानुसार चालान की कार्रवाई करें.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अधिकारी सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें. इसी प्रकार ओवरलोडिंग, अनधिकृत बसों का संचालन एवं स्कूली वाहनों की चेकिंग करते रहें, जिससे इस प्रकार के संचालनों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके. परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के लोगों को सरल, सहज, सुविधाजनक, आरामदायक यात्रा सुविधा मुहैया हो. परिवहन निगम खराब बसों की उचित व्यवस्था के लिए प्राइवेट बस मालिकों से अनुबंध करते हुए यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए प्रयास करें. सरकारी बसों को संचालन के लिए तभी अनुमति दें जब वह पूरी तरह से फिट हों. अनफिट बसें किसी भी परिस्थिति में संचालन के लिए उपलब्ध न कराएं.

उन्होंने कहा कि निगम की अनुबंधित ढ़ाबों पर प्रिन्ट मूल्य पर भोजन, स्नैक्स एवं अन्य सुविधायें मिलें. अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि शिकायतें आ रही हैं कि कुछ बसें अनुबंधित ढाबों पर न रुककर गैर अनुबंधित ढाबों पर रुक रही हैं. उन्होंने कहा कि फूड इन्सपेक्टर को अनुबंधित ढाबों की लिस्ट दी जाए और उनसे नियमित अंतराल पर ढाबों पर मिलने वाले भोजन और पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि प्रशमन शुल्क की वसूली जिन जनपदों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम है. उन जनपदों के अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय को जो अधिकारी गंभीरता से न ले रहे हों, उनके खिलाफ भी स्पष्टीकरण पत्र जारी करें.

प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे दो मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा की शांति ईश्वर से प्रार्थना करें. वेबिनार के दौरान परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढे़ं- मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, मोबाइल पर दिखेगा बसों का रनिंग स्टेट्स, 23 डिपो में होगीं अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं

लखनऊ: योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी में विभागीय अधिकारियों से वेबिनार के दौरान मुखातिब हुए. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी कमरे से बाहर निकलें और फील्ड में जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दें. जिससे आम जनता इसका फायदा मिल सके.

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एकमुश्त पेनाल्टी समाधान योजना परिवहन विभाग की ओर से एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके बारे में वाहन स्वामियों को विभागीय अधिकारी विस्तार पूर्वक होर्डिंग्स, बैनर्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बताएं. प्रयास करें कि अंतिम तिथि (26 जुलाई) तक अधिक से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हों. अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. अधिकारी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन एवं बिना सीट बेल्ट लगाए फोर व्हीलर चलाते हुए पाये जाने पर नियमानुसार चालान की कार्रवाई करें.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अधिकारी सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें. इसी प्रकार ओवरलोडिंग, अनधिकृत बसों का संचालन एवं स्कूली वाहनों की चेकिंग करते रहें, जिससे इस प्रकार के संचालनों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके. परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के लोगों को सरल, सहज, सुविधाजनक, आरामदायक यात्रा सुविधा मुहैया हो. परिवहन निगम खराब बसों की उचित व्यवस्था के लिए प्राइवेट बस मालिकों से अनुबंध करते हुए यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए प्रयास करें. सरकारी बसों को संचालन के लिए तभी अनुमति दें जब वह पूरी तरह से फिट हों. अनफिट बसें किसी भी परिस्थिति में संचालन के लिए उपलब्ध न कराएं.

उन्होंने कहा कि निगम की अनुबंधित ढ़ाबों पर प्रिन्ट मूल्य पर भोजन, स्नैक्स एवं अन्य सुविधायें मिलें. अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि शिकायतें आ रही हैं कि कुछ बसें अनुबंधित ढाबों पर न रुककर गैर अनुबंधित ढाबों पर रुक रही हैं. उन्होंने कहा कि फूड इन्सपेक्टर को अनुबंधित ढाबों की लिस्ट दी जाए और उनसे नियमित अंतराल पर ढाबों पर मिलने वाले भोजन और पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि प्रशमन शुल्क की वसूली जिन जनपदों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम है. उन जनपदों के अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय को जो अधिकारी गंभीरता से न ले रहे हों, उनके खिलाफ भी स्पष्टीकरण पत्र जारी करें.

प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे दो मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा की शांति ईश्वर से प्रार्थना करें. वेबिनार के दौरान परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढे़ं- मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, मोबाइल पर दिखेगा बसों का रनिंग स्टेट्स, 23 डिपो में होगीं अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.