लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेश में नए बस स्टेशन और बस डिपो बनाने की योजना तैयार कर रहा है. इसके लिए निगम मुख्यालय की तरफ से क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में नए बस स्टेशन या बस डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव भेजें. इस पर विचार करने के बाद नए बस स्टेशन और नए बस डिपो बनाए जाएंगे. जो भी शर्तें एवं मानक हैं उन्हें पूरा करना अनिवार्य है. परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संबंध में आवश्यक सूचनाओं देने और प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया है.
मुख्यालय को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह का कहना है कि 'प्रदेश के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और अन्य सम्मानित सदस्यों से नए बस स्टेशन, बस डिपो बनाये जाने की मांग की जा रही है. उन्होंने परिवहन निगम मुख्यालय की तरफ से संबंधित क्षेत्र से इस संबंध में प्रस्ताव मांगने के निर्देश दिए हैं. परिवहन मंत्री के निर्देश पर एमडी मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संबंध में प्रस्ताव मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र नए बस स्टेशन, डिपो बनाये जाने या न बनाये जाने के संबंध में समुचित सूचना मुख्यालय को भेजे जाने के कारण मुख्यालय स्तर पर निर्णय लेने में कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि डिपो बनाये जाने से संबंधित मांग स्थल राष्ट्रीयकृत मार्ग पर होना आवश्यक है. राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रान्तीय राजमार्ग व अन्य मार्ग का विवरण दें. इन मार्गों के रूटस क्या है? राष्ट्रीयकृत मार्ग या अन्य.'
75 हजार होनी चाहिये आबादी : उन्होंने कहा कि 'डिपो बनाये जाने से संबंधित मांग स्थल जिला स्तरीय नगर होना आवश्यक है. डिपो बनाये जाने से संबंधित मांग स्थल अगर जिला स्तरीय नगर न हो तो तहसील स्तरीय नगर अवश्य होना चाहिये. उस नगर की आबादी 75 हजार होनी चाहिये. मांग स्थल तहसील नगर न हो तो उस नगर की आबादी 75 हजार होनी चाहिये या पांच हजार मांग स्थल से प्रतिदिन यात्री मिलने की सम्भावनाएं हों. एमडी ने कहा कि आरएम प्रस्ताव बनाने में इस बात का भी ध्यान दें कि मांग स्थल पर डिपो बनाये जाने के लिए न्यूनतम आठ एकड़ उपयुक्त भूमि, जिसमें से तीन एकड़ बस स्टेशन व कार्यालय बनाये जाने और पांच एकड़ कार्यशाला के लिए आवश्यक हैं. मांग स्थल पर निगम की पहले से कोई भूमि है या नहीं? अगर भूमि है तो उसका क्षेत्रफल कितना है या बस स्टेशन, डिपो बनाये जाने के लिए क्या वह भूमि पर्याप्त है? मांग के स्थल से मंडल के चारों ओर के जिला मुख्यालयों व अन्य कस्बों, शहरों की दूरी व नाम क्या है?
जनपदों का नाम लिखकर देना होगा पूरा विवरण : उन्होंने कहा कि 'मांग के स्थल की भौगोलिक स्थिति व जनसंख्या, तहसील व जनपद सहित मंडल मुख्यालय व मंडल के अन्य जनपदों का नाम लिखकर पूरा विवरण दें. इसके अलावा निकट से जाने वाले रेलमार्ग व रेलवे स्टेशन का नाम व दूरी क्या है? मांग के स्थल से पूर्व से स्थापित निकटतम डिपो, स्टेशन का नाम व दूरी का भी उल्लेख करें कि वह किस मार्ग पर स्थित है. मांग के स्थल से मार्गवार प्रतिदिन गुजरने वाली परिवहन निगम की वाहनों की कुल संख्या, मांग के स्थल से मार्गवार प्रतिदिन निगम की बसों में चढ़ने, उतरने वाले यात्रियों की कुल संख्या, व्यवसायिक सम्भावनाएं क्या हैं? उन्होंने कहा कि इसका आकलन अधिकतम-80, न्यूनतम 50 निगम व 30 अनुबन्धित बसें होनी चाहिए. अनुबन्धित बसों का डिपो हो तो इनकी संख्या 80 बसें होनी चाहिए. निगम की बसों का डिपो हो तो न्यूनतम 60 बसें हों.'