लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खेलो इंडिया खेलो' अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पहल की है. यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने पहली बार परिवहन निगम में खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए 40 लाख रुपये के बजट की घोषणा की है. पहली बार ऐसा हुआ है जब परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए अलग से बजट का एलान किया हो.
मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता. खेल प्रतियोगिता के लिए बजट किया निर्धारितउत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में अभी तक क्रिकेट प्रतियोगिता का ही आयोजन हुआ करता था. इनमें से जोनल स्तर और हेड क्वार्टर स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होती थीं, लेकिन प्रतियोगिताओं के लिए बजट निर्धारित नहीं था. अब परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने क्रिकेट के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं को भी शामिल करते हुए 40 लाख रुपये के भारी भरकम बजट निर्धारित कर दिया. इस बजट से क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, टेनिस, बॉस्केटबाल, फुटबॉल समेत अन्य खेलों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
खेल-कूद से टीम भावना जागृत होती हैयूपीएसआरटीसी के एमडी ने कहा कि स्पर्धाएं हमेशा हौसला बुलंद करती है. इससे बेहतर माहौल तैयार होता है. खेलकूद से टीम भावना जागृत होती है. इससे कर्मचारियों में एक साथ मिलकर काम करने और परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ लाने में मदद मिलेगी.
परिवहन में बहुत से कर्मी खेल कोटे से आते हैं. मार्च माह में विभिन्न खेलों का रोस्टर जारी कर दिया जाएगा. सभी डिपो से हर खेल के लिए स्क्रीनिंग कराई जाएगी. इसके लिए 40 लाख का बजट निर्धारित कर दिया गया है.
डॉ. राजशेखर, एमडी यूपीएसआरटीसी