लखनऊ: प्रदेश में बीते सप्ताह 30 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन हो चुके हैं. अब इन अधिकारियों के तबादलों पर मंथन भी तेज हो गया है. डीजीपी मुख्यालय में इन दिनों तबादलों को लेकर तेजी से मंथन हो रहा है. वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि बदलाव रेंज और जिलों की तैनाती में हो सकती है. बीते सप्ताह सात आईजी को एडीजी, 6 डीआईजी को आईजी, 8 एसएसपी को डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने के आदेश जारी हुए थे. वहीं प्रोन्नति के बाद इनको अब नए पद पर चार्ज लेने का कभी भी आदेश जारी हो सकता है.
आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर मंथन जारी
पिछले 1 सप्ताह के भीतर 30 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत करने का आदेश जारी हुआ है. अब इन अधिकारियों के प्रोन्नति के बाद इनके स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती के लिए मंथन का दौर जारी है. सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की एक सूची जारी हो सकती है.
इन अधिकारियों का हुआ है प्रमोशन
1996 बैच के आईजी से बने एडीजी
1-आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश
2-आईजी कानून व्यवस्था ज्योति नारायण
3- पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट नवनीत सिकेरा
4- आईजी फायर सर्विस विजयप्रकाश
5-आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा
6-डीजीपी मुख्यालय में तैनात आईजी एन रविंदर
7- एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश
2003 बैच के ये अधिकारी बने आईजी
प्रमोशन पाने वाले भारतीय पुलिस सेवा के आईपीएस अधिकारियों में राजेश मोदक, विनय कुमार यादव, हीरालाल, शिव शंकर सिंह, राकेश सिंह और राजेश कुमार पांडे डीआईजी से आईजी बने हैं.
2007 बैच के एसएसपी बने डीआईजी
अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगिंदर कुमार, रविशंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी अशोक कुमार थर्ड और अनिल कुमार सिंह एसएसपी से डीआईजी बन गए हैं.
इन IPS को मिला सेलेक्शन ग्रेड
2008 बैच के सुरेश राव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव को सिलेक्शन ग्रेड के पद पर प्रोन्नति दी गई है.