लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाएं सामने आईं. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त रवैया यूपी पुलिस के प्रति देखने को मिला है. पहले ही जहां सरकार ने यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के ट्रांसफर किए. इसके बाद से लगातार ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. आलाधिकारियों के ट्रांसफर के बाद बड़ी संख्या में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. वहीं अब अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
इन अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर-
- 7 जुलाई 2019 को देर रात पुलिस विभाग ने पत्र जारी कर सूचना उपलब्ध कराई.
- स्वामी प्रसाद एसपीएस को पुलिस अधीक्षक जालौन के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक विशेष जांच लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
- सतीश कुमार आरआर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक जालौन के पद पर तैनात किया गया है.
- 15 जुलाई को पुलिस विभाग ने पत्र जारी कर दो अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर किए.
- रविवार को अभिषेक सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है.
- एस आनंद पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश संबद्ध किया गया है.