लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिनों तबादलों का दौर चल रहा है. शनिवार की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्टरों को बदलने का हुक्म दिया था. इसके बाद से लगातार जिलाधिकारी इधर से उधर किए जा रहे हैं. अब तक लगभग 12 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं. इस बार रविवार की देर रात जिलाधिकारियों का बिस्तर बांध दिया गया. सभी सोमवार से अपनी नई ज्वाइनिंग करेंगे. कुल छह जिलाधिकारी का तबादला किया गया है. प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, मथुरा, हमीरपुर और महोबा को नए डीएम मिले हैं.
इसके अलावा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा अमनदीप डुली को विशेष सचिव कृषि के पद पर तैनात करके साइड लाइन कर दिया गया है. अमनदीप के खिलाफ शासन स्तर पर कई शिकायतों के बाद उनके खिलाफ एक तरह से यह कार्रवाई की गई है.
नियुक्ति विभाग की ओर से रात 11:00 के बाद जारी आदेश में नवनीत सिंह चहल डीएम आगरा को जिलाधिकारी प्रयागराज बनाया गया है. भानु चंद्र गोस्वामी मुख्य कार्यपालिका अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को जिलाधिकारी आगरा नियुक्त किया गया है. डॉ मानवेंद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतम बुद्ध नगर को जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है. शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद को जिलाधिकारी मथुरा नियुक्त किया गया है. राहुल पांडेय विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को जिलाधिकारी हमीरपुर नियुक्त किया गया है. मृदुल चौधरी परियोजना प्रशासक ग्रेटर सहायता सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी को जिलाधिकारी महोबा के पद पर तैनाती दी गई है.
वहीं, पीसीएस अधिकारी पारसनाथ को मेरठ का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. पीसीएस अधिकारी सौरभ भट्ट को रामपुर का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अंकित अग्रवाल बिजनौर के डीएम बनाए गए हैं. रवींद्र मांदर रामपुर के डीएम बने रहेंगे. चंद्र भूषण त्रिपाठी प्रशासक शारदा सहायक कमांड बनाए गए. वहीं, संजय खत्री एसीईओ नोएडा बनाए गए हैं. मनोज कुमार सिंह का DM महोबा से विशेष सचिव आवास विभाग के पद पर भेजा गया है. वहीं, पुलकित खरे, सीईओ UPRRDA बनाए गए हैं.
वहीं, डॉ. चंद्रभूषण DM हमीरपुर से विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण बनाए गए हैं. नितिन गौड़ नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद को वीसी पिलखुआ हापुड़ विकास प्राधिकरण बनाया गया है. विक्रमादित्य सिंह मलिक CDO ग़ाज़ियाबाद से नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद का पद संभालेंगे. आशुतोष कुमार द्विवेदी विशेष सचिव लोक निर्माण ACEO ग्रेटर नोएडा बने हैं.
ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार और अनियमितता में नपे लखनऊ नगर निगम के दो अपर आयुक्त, कई आईएएस भी ट्रांसफर
ये भी पढ़ेंः 15 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, प्रमोशन के बाद मिली तैनाती