लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं में तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. गुरुवार रात प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने 6 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के तबादले कर दिए गए हैं. इन छह अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई है. वहीं आने वाले समय में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के पदों पर भी तबादले किए जाने की चर्चाएं हैं. एडीजी प्रशासन पीसी मीणा की तरफ से जारी आदेश में 6 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले की सूची में हापुड़ के अशोक कुमार शुक्ला, चंदौली के जगत राम, मुजफ्फरनगर के राम मनोज शर्मा, मथुरा के जगदीश काली रमन और गाजीपुर के विनय कुमार गौतम तथा संतोष कुमार सिंह का तबादला किया गया है.
![छह अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई है.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-6-dsp-transfer-dry-7204009_10122020002507_1012f_00000_813.jpg)
जानें किसका-किसका हुआ तबादला
- अशोक कुमार शुक्ला डीएसपी गोरखपुर बने
- जगतराम डीएसपी गोरखपुर बनाए गए
- राम मोहन शर्मा डीएसपी मथुरा बनाए गए
- जगदीश कालीरमन डीएसपी वाराणसी बने
- विनय कुमार गौतम डीएसपी मुजफ्फरनगर बने
- संतोष कुमार सिंह डीएसपी प्रयागराज बने