ETV Bharat / state

यूपी में 12 जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण, मिली नई तैनाती

उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन ने 12 जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण कर उन्हें नई तैनाती दी है. अपर मुख्य सचिव गृह ने इन जेल अधीक्षकों को तत्काल प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.

यूपी में 12 जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण
यूपी में 12 जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 12:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में गैंगवार और जौनपुर जेल में संघर्ष के बाद जेल प्रशासन जेलों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 12 जेल अधीक्षकों का तबादला कर नई तैनाती दी है. हाल ही में डीजी जेल आनंद कुमार ने संवेदनशील 5 जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगवाए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह ने इन जेल अधीक्षकों को तत्काल प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.


इन पांच जेलों पर अफसरों की पैनी नजर


डीजी जेल आनंद कुमार संवेदनशील जिला कारागार लखनऊ,जिला कारागार आजमगढ़, जिला कारागार चित्रकूट, जिला कारागार बरेली, जिला कारागार गौतमबुद्धनगर की जेलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इन जेलों को नवीनतम तकनीकी उपकरणों से लैस किया गया है. अंदर और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इन कारागारों को एक-एक ड्रोन कैमरे भी दिए गए हैं. इससे बंदी उपद्रव, मारपीट लड़ाई झगड़ा, पलायन ,भूख हड़ताल, आत्महत्या, हिंसा या अनियमितता के प्रयासों की समय रहते जानकारी मिले और उन पर नियंत्रण भी किया जा सके. डीजी जेल ने कारागार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्रोन कैमरे की उड़ान हर दिन कराई जाए. कारागारों की संवेदनशीलता आदि का परीक्षण निरंतर किया जाए. इन कैमरों से सुरक्षा की दृष्टि से मिलने वाले संवेदनशील फुटेज के आधार पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जांच के लिए इसे तत्काल मुख्यालय को भी उपलब्ध कराया जाए.

इन 12 जेल अधिकारियों को मिली तैनाती


इनमें जिला कारागार गोरखपुर में तैनात रामधनी वरिष्ठ अधीक्षक कारागार को नई तैनाती जिला कारागार फतेहगढ़ में दी गई है. वहीं गाजीपुर जिला कारागार में अधीक्षक के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार को नई तैनाती जिला कारागार कानपुर देहात में दी गई है.

मैनपुरी जिला कारागार में तैनात अधीक्षक हरिओम शर्मा को जिला कारागार गाजीपुर भेजा गया है. जिला कारागार कानपुर देहात से अरुण प्रताप सिंह को नई तैनाती जिला कारागार नोएडा में दी गई है.

जिला कारागार नोएडा में तैनात अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को नई तैनाती जिला कारागार मऊ में दी गई है.

उरई के जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा को जिला कारागार मुजफ्फरनगर भेजा गया है.

जिला कारागार मुजफ्फरनगर में तैनात अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को नई तैनाती जिला कारागार वाराणसी में दी गई है.

जिला कारागार रामपुर में तैनात अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया को नई तैनाती जिला कारागार आगरा में दी गई है.

जिला कारागार आगरा में तैनात अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को नई तैनाती जिला कारागार अयोध्या में दी गई है.

जिला कारागार अयोध्या में तैनात अधीक्षक बृजेश कुमार को नई तैनाती जिला कारागार मथुरा में दी गई है.

जिला कारागार बुलंदशहर में तैनात अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को नई तैनाती जिला कारागार गोरखपुर में दी गई है.

जिला कारागार मऊ में तैनात अधीक्षक अविनाश गौतम को नई तैनाती जिला कारागार रायबरेली में दी गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में गैंगवार और जौनपुर जेल में संघर्ष के बाद जेल प्रशासन जेलों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 12 जेल अधीक्षकों का तबादला कर नई तैनाती दी है. हाल ही में डीजी जेल आनंद कुमार ने संवेदनशील 5 जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगवाए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह ने इन जेल अधीक्षकों को तत्काल प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.


इन पांच जेलों पर अफसरों की पैनी नजर


डीजी जेल आनंद कुमार संवेदनशील जिला कारागार लखनऊ,जिला कारागार आजमगढ़, जिला कारागार चित्रकूट, जिला कारागार बरेली, जिला कारागार गौतमबुद्धनगर की जेलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इन जेलों को नवीनतम तकनीकी उपकरणों से लैस किया गया है. अंदर और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इन कारागारों को एक-एक ड्रोन कैमरे भी दिए गए हैं. इससे बंदी उपद्रव, मारपीट लड़ाई झगड़ा, पलायन ,भूख हड़ताल, आत्महत्या, हिंसा या अनियमितता के प्रयासों की समय रहते जानकारी मिले और उन पर नियंत्रण भी किया जा सके. डीजी जेल ने कारागार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्रोन कैमरे की उड़ान हर दिन कराई जाए. कारागारों की संवेदनशीलता आदि का परीक्षण निरंतर किया जाए. इन कैमरों से सुरक्षा की दृष्टि से मिलने वाले संवेदनशील फुटेज के आधार पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जांच के लिए इसे तत्काल मुख्यालय को भी उपलब्ध कराया जाए.

इन 12 जेल अधिकारियों को मिली तैनाती


इनमें जिला कारागार गोरखपुर में तैनात रामधनी वरिष्ठ अधीक्षक कारागार को नई तैनाती जिला कारागार फतेहगढ़ में दी गई है. वहीं गाजीपुर जिला कारागार में अधीक्षक के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार को नई तैनाती जिला कारागार कानपुर देहात में दी गई है.

मैनपुरी जिला कारागार में तैनात अधीक्षक हरिओम शर्मा को जिला कारागार गाजीपुर भेजा गया है. जिला कारागार कानपुर देहात से अरुण प्रताप सिंह को नई तैनाती जिला कारागार नोएडा में दी गई है.

जिला कारागार नोएडा में तैनात अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को नई तैनाती जिला कारागार मऊ में दी गई है.

उरई के जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा को जिला कारागार मुजफ्फरनगर भेजा गया है.

जिला कारागार मुजफ्फरनगर में तैनात अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को नई तैनाती जिला कारागार वाराणसी में दी गई है.

जिला कारागार रामपुर में तैनात अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया को नई तैनाती जिला कारागार आगरा में दी गई है.

जिला कारागार आगरा में तैनात अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को नई तैनाती जिला कारागार अयोध्या में दी गई है.

जिला कारागार अयोध्या में तैनात अधीक्षक बृजेश कुमार को नई तैनाती जिला कारागार मथुरा में दी गई है.

जिला कारागार बुलंदशहर में तैनात अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को नई तैनाती जिला कारागार गोरखपुर में दी गई है.

जिला कारागार मऊ में तैनात अधीक्षक अविनाश गौतम को नई तैनाती जिला कारागार रायबरेली में दी गई है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.