ETV Bharat / state

Deputy SP Transfer : यूपी में 12 डिप्टी एसपी के तबादले - 12 डिप्टी एसपी के तबादले

ो
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 7:14 PM IST

18:27 February 03

आदेश जारी
आदेश जारी

लखनऊ : शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के बाद यूपी में 12 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तीन ACP भेजे गए हैं. जिसमें रवि कुमार, सुजीत कुमार व अजीत कुमार रज्जक शामिल हैं. लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात ACP दद्दन प्रसाद को सोनभद्र भेजा गया है.

गृह विभाग ने पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी सुनील सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी बनाया है. पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी बरेली महेश त्यागी को ACP गौतमबुद्धनगर, नवीना शुक्ला को विजिलेंस से गोंडा, संतोष कुमार को साइबर क्राइम आगरा से श्रावस्ती, राजीव एटीएस से अलीगढ़ भेजा गया है. इसी क्रम में पवन गौतम को ईओडब्ल्यू से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट, शाहिदा नसरीन को साइबर क्राइम गोंडा से अलीगढ़ और सत्य प्रकाश शर्मा को बांदा से आगरा पुलिस कमिश्नरेट का ACP एलआईयू बनाया गया है.


इससे पहले शुक्रवार को सरकार ने 11 आईपीएस के तबादले किए थे, इनमें पुलिस मुख्यालय से अटैच 2009 बैच के आईपीएस पवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय बनाया है. 2010 बैच के आईपीएस शिवहरि मीना एसपी साइबर क्राइम बनाए गए हैं. 2016 बैच के आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, 2000 बैच के आईपीएस दिनेश त्रिपाठी एसपी 112 बनाए गए हैं. जौनपुर एसपी अजय साहनी को सहारनपुर रेंज डीआईजी बनाया गया है.


विनीत जायसवाल डीसीपी लखनऊ बनाए गए हैं. उन्हें हाल ही में पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया था. 2000 बैच के आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित को एसपी रूल्स एंड मैन्यूल, जय प्रकाश सिंह एसपी सुरक्षा मुख्यालय, 2013 बैच की आईपीएस सुनीति को एसपी प्रशासन बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : Murder in pratapgarh: चाची के अवैध संबधों की चर्चा हो गई थी आम, तंज से तंग आकर भतीजे ने कर दी प्रेमी की हत्या

18:27 February 03

आदेश जारी
आदेश जारी

लखनऊ : शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के बाद यूपी में 12 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तीन ACP भेजे गए हैं. जिसमें रवि कुमार, सुजीत कुमार व अजीत कुमार रज्जक शामिल हैं. लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात ACP दद्दन प्रसाद को सोनभद्र भेजा गया है.

गृह विभाग ने पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी सुनील सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी बनाया है. पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी बरेली महेश त्यागी को ACP गौतमबुद्धनगर, नवीना शुक्ला को विजिलेंस से गोंडा, संतोष कुमार को साइबर क्राइम आगरा से श्रावस्ती, राजीव एटीएस से अलीगढ़ भेजा गया है. इसी क्रम में पवन गौतम को ईओडब्ल्यू से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट, शाहिदा नसरीन को साइबर क्राइम गोंडा से अलीगढ़ और सत्य प्रकाश शर्मा को बांदा से आगरा पुलिस कमिश्नरेट का ACP एलआईयू बनाया गया है.


इससे पहले शुक्रवार को सरकार ने 11 आईपीएस के तबादले किए थे, इनमें पुलिस मुख्यालय से अटैच 2009 बैच के आईपीएस पवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय बनाया है. 2010 बैच के आईपीएस शिवहरि मीना एसपी साइबर क्राइम बनाए गए हैं. 2016 बैच के आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, 2000 बैच के आईपीएस दिनेश त्रिपाठी एसपी 112 बनाए गए हैं. जौनपुर एसपी अजय साहनी को सहारनपुर रेंज डीआईजी बनाया गया है.


विनीत जायसवाल डीसीपी लखनऊ बनाए गए हैं. उन्हें हाल ही में पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया था. 2000 बैच के आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित को एसपी रूल्स एंड मैन्यूल, जय प्रकाश सिंह एसपी सुरक्षा मुख्यालय, 2013 बैच की आईपीएस सुनीति को एसपी प्रशासन बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : Murder in pratapgarh: चाची के अवैध संबधों की चर्चा हो गई थी आम, तंज से तंग आकर भतीजे ने कर दी प्रेमी की हत्या

Last Updated : Feb 3, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.