लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अफसरशाही में बदलाव का बड़ा जारी है. ब्यूरोक्रेसी में पांच आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. वाराणसी और गोरखपुर को नये नगर आयुक्त मिले हैं. जबकि हरदोई और प्रयागराज को नए मुख्य विकास अधिकारी तैनात किया गया है. बता दें दूसरे दिन आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है. एक और उत्तर प्रदेश की विधानसभा का सत्र चल रहा है तो दूसरी ओर ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव जारी हैं.
यशू रस्तोगी को विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में भेजा गया है. उनको इस विभाग का निदेशक बनाया गया है. गौरव सिंह सोगरवाल अब तक मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज थे अब गोरखपुर के नगर आयुक्त होंगे. हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी रही आकांक्षा राणा को अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. प्रयागराज की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौम्या गुरुरानी को मुख्य विकास अधिकारी हरदोई नियुक्त किया गया है. प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी रहे शिपु गिरि को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी तबादला एक्सप्रेस ऐसे ही चलती रहेगी. निकट भविष्य में कहीं और जिलों में इस तरह के बड़े बदलाव होते रहेंगे. जिलाधिकारी नगर आयुक्त व मुख्य विकास अधिकारी शामिल हैं.
बता दें, प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक सहित कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारी, कई जिलों के डीएम और नगर आयुक्त शामिल हैं. हालांकि, सरकार ने तबादला सूची जारी नहीं की थी. तबादला आदेश रात में संबंधित अधिकारियों को प्राप्त कराने के बाद सूची बुधवार सुबह जारी की गई. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति व अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कई आईएएस अधिकारी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे.
इन अफसरों को मिली नई तैनाती
के. रवींद्र नायक 1995 प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार से प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बने. लीना जौहरी 1994 प्रमुख सचिव स्टाम्प रजिस्ट्रेशन बनाई गईं. रजनीश गुप्ता, प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन बने. अजय चौहान प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बने रहेंगे. अनिल धींगरा एमडी जल निगम बने. अनिल कुमार, प्रमुख सचिव सेवायोजन बने. IAS यशू रस्तोगी कलेक्टर झांसी बनाई गईं. सैम्पल पी, एमडी, केस्को कानपुर बनाए गए. प्रेरणा शर्मा को डीएम हापुड़ बनाया गया. डीएम संत कबीरनगर प्रेम रंजन हटाए गए.