ETV Bharat / state

नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते छपरा-सूरत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, जानिए कब से - Routes of many Northeast trains changed

मध्य रेलवे के खंडवा यार्ड में गुड्स लाइन और जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव कर दिया है. इसके चलते छपरा सूरत एक्सप्रेस समेत कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित रूट की बजाय बदले मार्ग और समय से चलेंगी. इस बाबत पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है.

c
c
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:59 AM IST

लखनऊ : मध्य रेलवे के खंडवा यार्ड में गुड्स लाइन का कार्य किए जाने के कारण 8 एवं 9 जनवरी को नॉन इंटरलॉक कार्य के लिए रेल यातायात ब्लॉक दिए जाने के कारण छपरा-सूरत एक्सप्रेस (Chhapra Surat Express Train) बदले मार्ग से चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह (CPRO Pankaj Kumar Singh North Eastern Railway) ने बताया कि 8 जनवरी को छपरा से चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोपाल-नागदा-रतलाम के रास्ते चलायी जाएगी. वापसी में 9 जनवरी को सूरत से चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रतलाम-नागदा-भोपाल के रास्ते चलाई जाएगी.

जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लखनऊ होकर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. वाराणसी से चलने वाली 14853 मरुधर एक्सप्रेस 09, 11, 16, 18 और 21 जनवरी को निरस्त रहेगी. वापसी में 14854 जोधपुर-वाराणसी मरुधर 09, 12, 16 और 19 जनवरी को निरस्त रहेगी. सुलतानपुर होकर चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 10, 13, 17 व 20 जनवरी और वापसी में 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी 08, 10, 15, 17 और 20 जनवरी को निरस्त रहेगी. 12 व 19 जनवरी को 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस और 11 और 18 जनवरी को 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज 06, 08, 10, 13, 15 व 17 जनवरी और 15716 अजमेर-किशनगंज 09, 10, 12, 16, 17 और 19 जनवरी को रद रहेगी. लखनऊ से चलने वाली 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 और 19269 पोरबन्दर-मुज्फ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जनवरी को बदले हुए रूट से चलेगी.

एसोसिएशन ने अपनी मांगों से रेल प्रशासन को अवगत कराया : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में एससी/एसटी एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ रेल कर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा हुई. एसोसिएशन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया. जिसमें प्रमुख रूप से मंडल की परिधि में आने वाली लखनऊ स्थित एलडी रेलवे कॉलोनी के सौंदर्यीकरण, मंडलीय चिकित्सालय स्थित एसोसिएशन के कार्यालय का उचित रखरखाव एवं उसको अन्यत्र स्थानांतरित करने के सम्बन्ध में कर्मचारियों की निर्धारित समय पर पदोन्नति एवं सहित कर्मचारी हित एवं कल्याण सम्बन्धी अनेक मुददों को उठाया गया एवं प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि यह वार्ता अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी समय में इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से प्रशासन एवं एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास के द्वारा मंडल को अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होंगी तथा मंडल सफलताओं के नए आयामों को स्पर्श करेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में आउटसोर्सिंग पर भर्ती किए जाएंगे खेल प्रशिक्षक, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ : मध्य रेलवे के खंडवा यार्ड में गुड्स लाइन का कार्य किए जाने के कारण 8 एवं 9 जनवरी को नॉन इंटरलॉक कार्य के लिए रेल यातायात ब्लॉक दिए जाने के कारण छपरा-सूरत एक्सप्रेस (Chhapra Surat Express Train) बदले मार्ग से चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह (CPRO Pankaj Kumar Singh North Eastern Railway) ने बताया कि 8 जनवरी को छपरा से चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोपाल-नागदा-रतलाम के रास्ते चलायी जाएगी. वापसी में 9 जनवरी को सूरत से चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रतलाम-नागदा-भोपाल के रास्ते चलाई जाएगी.

जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लखनऊ होकर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. वाराणसी से चलने वाली 14853 मरुधर एक्सप्रेस 09, 11, 16, 18 और 21 जनवरी को निरस्त रहेगी. वापसी में 14854 जोधपुर-वाराणसी मरुधर 09, 12, 16 और 19 जनवरी को निरस्त रहेगी. सुलतानपुर होकर चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 10, 13, 17 व 20 जनवरी और वापसी में 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी 08, 10, 15, 17 और 20 जनवरी को निरस्त रहेगी. 12 व 19 जनवरी को 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस और 11 और 18 जनवरी को 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज 06, 08, 10, 13, 15 व 17 जनवरी और 15716 अजमेर-किशनगंज 09, 10, 12, 16, 17 और 19 जनवरी को रद रहेगी. लखनऊ से चलने वाली 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 और 19269 पोरबन्दर-मुज्फ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जनवरी को बदले हुए रूट से चलेगी.

एसोसिएशन ने अपनी मांगों से रेल प्रशासन को अवगत कराया : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में एससी/एसटी एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ रेल कर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा हुई. एसोसिएशन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया. जिसमें प्रमुख रूप से मंडल की परिधि में आने वाली लखनऊ स्थित एलडी रेलवे कॉलोनी के सौंदर्यीकरण, मंडलीय चिकित्सालय स्थित एसोसिएशन के कार्यालय का उचित रखरखाव एवं उसको अन्यत्र स्थानांतरित करने के सम्बन्ध में कर्मचारियों की निर्धारित समय पर पदोन्नति एवं सहित कर्मचारी हित एवं कल्याण सम्बन्धी अनेक मुददों को उठाया गया एवं प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि यह वार्ता अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी समय में इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से प्रशासन एवं एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास के द्वारा मंडल को अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होंगी तथा मंडल सफलताओं के नए आयामों को स्पर्श करेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में आउटसोर्सिंग पर भर्ती किए जाएंगे खेल प्रशिक्षक, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.