लखनऊ : कोहरे के चलते ट्रेनें लेट (Trains late due to fog in Lucknow) हो रही हैं. आसमान में विमानों का उड़ना मुश्किल हो रहा है. बसों के पहिए भी सड़क पर रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं. कुल मिलाकर कोहरे ने हर तरह के यातायात साधनों पर ब्रेक सा लगा दिया है. कोहरे के चलते परिवहन साधनों की लेटलतीफी से यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे के चलते नॉन वीआईपी ही नहीं वीआईपी ट्रेनें भी देरी से पहुंच रही हैं. 12430 नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस रविवार को दो घंटे देरी से पहुंची. 12230 लखनऊ मेल ढाई घंटे देरी से आई. नई दिल्ली से आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, मुम्बई से आने वाली 12534 पुष्पक एक्सप्रेस एक घंटे 40 मिनट और 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 6.40 घंटे की देरी से पहुंची. ट्रेनों के अलावा लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होने वाली फ्लाइटों के देरी से टेकऑफ के चलते यात्री दिक्कतें झेल रहे हैं. लखनऊ से मुम्बई जाने वाली इंडिगो की 6ई-5222 रविवार को डेढ़ घंटे देरी से उड़ान भर पाई. एयर इंडिया की एआई-626 मुम्बई जाने के लिए एक घंटे 40 मिनट की देरी से, इंडिगो की ही 6ई-5119 ढाई घंटे देरी से गई और मुम्बई से लखनऊ आने वाली गो एयर की फ्लाइट दो घंटे देरी से पहुंची. दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट डेढ़ घंटे देरी से पहुंची. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 41 मिनट, एयर एशिया की 45 मिनट और एयर इंडिया की 54 मिनट लेट रही.
माघ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते निरस्त ट्रेनों को बहाल कर दिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 14307/08 प्रयागराज संगम-बरेली 12 से 20 जनवरी के बीच चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 14231/32 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस, 04383/84 प्रयागराज संगम जौनपुर जंक्शन स्पेशल और 14229/30 प्रयागराज संगम हरिद्वार एक्सप्रेस को भी उपरोक्त तारीखों के बीच दोबारा चलाया जाएगा. माघ मेले के दौरान विशेष स्नान दिवसों मकर संक्रांति (15 जनवरी), मौनी अमावस्या (21 जनवरी), बसंत पंचमी (26 जनवरी), माघी पूर्णिमा (5 फरवरी) और महाशिवरात्रि (18 फरवरी) के अवसर पर प्रयाग स्टेशन पर नॉनस्टॉप ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : खाकी वर्दी वालों ने नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा तो कटेगा चालान, हेलमेट-सीटबेल्ट के लिए भी खास नियम
कोहरे ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक, देर से पहुंची ये ट्रेनें
विमान, बस के साथ साथ कोहरे का असर (Trains late due to fog in Lucknow) ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं.
लखनऊ : कोहरे के चलते ट्रेनें लेट (Trains late due to fog in Lucknow) हो रही हैं. आसमान में विमानों का उड़ना मुश्किल हो रहा है. बसों के पहिए भी सड़क पर रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं. कुल मिलाकर कोहरे ने हर तरह के यातायात साधनों पर ब्रेक सा लगा दिया है. कोहरे के चलते परिवहन साधनों की लेटलतीफी से यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे के चलते नॉन वीआईपी ही नहीं वीआईपी ट्रेनें भी देरी से पहुंच रही हैं. 12430 नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस रविवार को दो घंटे देरी से पहुंची. 12230 लखनऊ मेल ढाई घंटे देरी से आई. नई दिल्ली से आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, मुम्बई से आने वाली 12534 पुष्पक एक्सप्रेस एक घंटे 40 मिनट और 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 6.40 घंटे की देरी से पहुंची. ट्रेनों के अलावा लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होने वाली फ्लाइटों के देरी से टेकऑफ के चलते यात्री दिक्कतें झेल रहे हैं. लखनऊ से मुम्बई जाने वाली इंडिगो की 6ई-5222 रविवार को डेढ़ घंटे देरी से उड़ान भर पाई. एयर इंडिया की एआई-626 मुम्बई जाने के लिए एक घंटे 40 मिनट की देरी से, इंडिगो की ही 6ई-5119 ढाई घंटे देरी से गई और मुम्बई से लखनऊ आने वाली गो एयर की फ्लाइट दो घंटे देरी से पहुंची. दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट डेढ़ घंटे देरी से पहुंची. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 41 मिनट, एयर एशिया की 45 मिनट और एयर इंडिया की 54 मिनट लेट रही.
माघ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते निरस्त ट्रेनों को बहाल कर दिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 14307/08 प्रयागराज संगम-बरेली 12 से 20 जनवरी के बीच चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 14231/32 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस, 04383/84 प्रयागराज संगम जौनपुर जंक्शन स्पेशल और 14229/30 प्रयागराज संगम हरिद्वार एक्सप्रेस को भी उपरोक्त तारीखों के बीच दोबारा चलाया जाएगा. माघ मेले के दौरान विशेष स्नान दिवसों मकर संक्रांति (15 जनवरी), मौनी अमावस्या (21 जनवरी), बसंत पंचमी (26 जनवरी), माघी पूर्णिमा (5 फरवरी) और महाशिवरात्रि (18 फरवरी) के अवसर पर प्रयाग स्टेशन पर नॉनस्टॉप ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : खाकी वर्दी वालों ने नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा तो कटेगा चालान, हेलमेट-सीटबेल्ट के लिए भी खास नियम