लखनऊ: सर्दी में कोहरे के चलते ट्रेनों के निरस्तीकरण का जो सिलसिला शुरू हुआ वह गर्मी के दौरान भी जारी है. सर्दी में कोहरे के कारण तो गर्मी में इंटरलॉकिंग, पटरियों के मरम्मतीकरण और ब्लॉकेज के चलते अभी भी ट्रेनों का निरस्तीकरण किया जा रहा है. लगातार ट्रेनों के रद्द होने से गर्मी के मौसम में छुट्टियां मनाने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है. ट्रेनों की कमी के चलते जितनी ट्रेनें चल रही हैं उनमें वेटिंग बढ़ गई है. लगातार हो रहे मेंटिनेंस कार्य के चलते ट्रेनों की कमी हो रही है जिससे यात्रियों की समस्या बढ़ रही है.
आखिर क्यों निरस्त हो रहीं ट्रेनें...
- मई में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं और ऐसे में अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ सैर सपाटे की प्लानिंग कर चुके हैं, लेकिन उनकी प्लानिंग पर रेलवे पानी फेर रहा है.
- देहरादून, शिमला और जम्मू ऐसे हिल स्टेशन है जहां लोगों को छुट्टियां मनाने के लिए जाना पसंद है, लेकिन रेलवे के मेंटेनेंस कार्य के चलते ट्रेनों की स्थिति बिगड़ी हुई है.
- कोहरे के चलते पहले 56 ट्रेनें निरस्त की गईं और अब ब्लॉकेज और इंटरलॉकिंग के चलते कई दर्जन ट्रेनें पूरे मई माह तक निरस्त हैं.
- रेलवे की ओर से ट्रैक मेंटेनेंस डबलिंग आदि के काम कराए जाने हैं, जिसकी सूची अभी भी तैयार की जा रही है, अब जब मेंटेनेंस होगा तो रूट फिर ब्लॉक लिया जाएगा जिससे ट्रेनें प्रभावित होना तय है.
- रेलवे के अधिकारी यह बता पाने में असमर्थ हैं कि कब तक पटरियों के मरम्मतीकरण और इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो पाएगा. साथ ही बेपटरी हुई ट्रेनें पटरी पर कब आ पाएंगी, जिससे यात्रियों को राहत महसूस हो सके.
- दिसंबर माह से 15 फरवरी तक जनता, बरेली प्रयाग, आगरा इंटरसिटी समेत कई दर्जन ट्रेनें निरस्त की गईं, कई के फेरे घटा दिए गए.
- फरवरी-मार्च और अप्रैल में दर्जनों ट्रेनों के निरस्त होने के बाद मई में भी स्थिति वही बनी हुई है 12 मई से 26 मई तक तमाम ट्रेनों को निरस्त किया गया है.
ये ट्रेने हुईं निरस्त...
- उत्तर रेलवे के गोंडा- बाराबंकी-गोरखपुर रूट पर सड़क यातायात के लिए रेल लाइन के नीचे ब्लाक लगाने के काम के चलते ये ट्रेनें निरस्त हुई हैं.
- चारबाग रेलवे स्टेशन से कानपुर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, फैजाबाद, सहारनपुर, बाराबंकी की ओर जाने वाले दैनिक यात्रियों वाली मेमू और पैसेंजर जो 11 से 30 अप्रैल तक निरस्त थीं, उनका समय बढ़ा दिया गया.
- अब लखनऊ-प्रतापगढ़ मेमू लखनऊ- कानपुर मेमू, कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू, लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर, लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर, लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, लखनऊ जंक्शन- कानपुर मेमू, लखनऊ- फैजाबाद पैसेंजर, लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, कानपुर-बाराबंकी मेमू, लखनऊ- शाहजहांपुर मेमू निरस्त रहेंगी.
- पूर्व मध्य रेलवे में मरम्मत के चलते स्पेशल ट्रेनें 11 मई तक निरस्त रहेंगी. बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 11 मई तक नहीं चलेगी.
- कामाख्या एक्सप्रेस और गरीब नवाज एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार- नाहरलगुन एक्सप्रेस, 12 मई से अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेंगी.
- बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 10 और 14 मई को निरस्त रहेगी बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 8 और 11 मई को निरस्त रहेगी, नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 10 मई को निरस्त रही.
- नार्थ फ्रंटियर रेलवे में मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. चारबाग से गुजरने वाली ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से, नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 15 मई तक दिल्ली में निरस्त रहेगी, ट्रेनों के लगातार निरस्त होने के चलते यात्रियों का सफर दुश्वार हो रहा है.