ETV Bharat / state

लविवि योग शिक्षकों ने आयुष कवच ऐप के लिए बनाया प्रशिक्षण कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग द्वारा निर्मित आयुष कवच ऐप के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:33 AM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार के आयुष विभाग द्वारा निर्मित आयुष कवच ऐप के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसका प्रसारण आयुष कवच पर हो रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के समन्वयक डॉ. अमरजीत यादव ने यह जानकारी दी.


1 घंटे का चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

डॉ. अमरजीत ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. सुबह 8:00 से 9:00 के बीच ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ छात्र शिक्षक समेत समाज के अन्य लोगों को योग की मदद से इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके बताए जा रहे हैं.

कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है. वैज्ञानिक अनुसंधानों से यह प्रमाणित हुआ है की विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम, ध्यान, षट्कर्म, मुद्रा और बन्ध का अभ्यास शरीर की इम्युनिटी बढ़ा रहे हैं. इसलिए जनहित में फैकल्टी के द्वारा यह कार्यक्रम प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है. इन कार्यक्रम के अभ्यास से सरलता से व्यक्ति पाचन संस्थान, श्वसन संस्थान, रक्त परिसंचरण संस्थान तथा मांसपेशियों, जोड़ों को ठीक रख सकता है. फैकल्टी के माध्यम से कार्यक्रम इस प्रकार डिजाइन किए गए की बिना दुष्प्रभाव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले. इसके अतिरिक्त प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा, बन्ध तथा योगिक अभ्यास से सम्बंधित भी कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.



इसे भी पढ़ें- पूरे देश में कोरोना के बीच मनाई जा रही ईद, बधाइयों का तांता शुरू

ऐसे जुड़ सकते हैं

इन कार्यक्रमों से विश्वविद्यालय के शिक्षकगण कर्मचारी एवं छात्र एवं छात्राएं तथा जनसमुदाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब के लिंक पर जाकर इन कार्यक्रमों से जुड़ कर योगाभ्यास करके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं.

लखनऊ: प्रदेश सरकार के आयुष विभाग द्वारा निर्मित आयुष कवच ऐप के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के योग शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसका प्रसारण आयुष कवच पर हो रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के समन्वयक डॉ. अमरजीत यादव ने यह जानकारी दी.


1 घंटे का चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

डॉ. अमरजीत ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. सुबह 8:00 से 9:00 के बीच ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ छात्र शिक्षक समेत समाज के अन्य लोगों को योग की मदद से इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके बताए जा रहे हैं.

कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है. वैज्ञानिक अनुसंधानों से यह प्रमाणित हुआ है की विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम, ध्यान, षट्कर्म, मुद्रा और बन्ध का अभ्यास शरीर की इम्युनिटी बढ़ा रहे हैं. इसलिए जनहित में फैकल्टी के द्वारा यह कार्यक्रम प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है. इन कार्यक्रम के अभ्यास से सरलता से व्यक्ति पाचन संस्थान, श्वसन संस्थान, रक्त परिसंचरण संस्थान तथा मांसपेशियों, जोड़ों को ठीक रख सकता है. फैकल्टी के माध्यम से कार्यक्रम इस प्रकार डिजाइन किए गए की बिना दुष्प्रभाव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले. इसके अतिरिक्त प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा, बन्ध तथा योगिक अभ्यास से सम्बंधित भी कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.



इसे भी पढ़ें- पूरे देश में कोरोना के बीच मनाई जा रही ईद, बधाइयों का तांता शुरू

ऐसे जुड़ सकते हैं

इन कार्यक्रमों से विश्वविद्यालय के शिक्षकगण कर्मचारी एवं छात्र एवं छात्राएं तथा जनसमुदाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब के लिंक पर जाकर इन कार्यक्रमों से जुड़ कर योगाभ्यास करके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.