ETV Bharat / state

लखनऊ: हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ राजधानी में ट्रेनिंग कैंप, पहले दिन पहुंचे 700 हज यात्री - up news

मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज में अब कुछ ही दिन शेष हैं. 21 जुलाई से यूपी के हज यात्री लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. हज यात्रा के मद्देनजर यात्रियों के लिये प्रशिक्षण शिविर का आगाज हो गया है.

हज यात्रियों को जानकारी देते हुए
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज ट्रेनिंग कैम्प का रविवार को आगाज हुआ. इसमें लखनऊ समेत कई जिलों से हज यात्री हज से जुड़ी जानकारियों को लेने पहुंचे. इस दौरान एक्सपर्ट्स और उलेमा ने हज से जुड़ी तमाम जानकारियां हज यात्रियों को दी. इससे हज यात्रियों को सऊदी अरब में सफर पर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ राजधानी में ट्रेनिंग कैंप

हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू...

  • हज इस्लाम के 5 मूल स्तम्भों में से एक माना जाता है.
  • हर मुसलमान जिंदगी में कम से कम एक बार हज करने को फर्ज करार दिया गया है.
  • पूरी दुनिया से करोड़ों हाजी सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना पहुंच कर हज से जुड़े तमाम अरकान को पूरा करते हैं.
  • प्रतिवर्ष हजारों हाजी ऐसे भी होते हैं जो पहली बार हज अदा कर रहे होते हैं.
  • नये हज यात्रियों को ट्रेनिंग कैंप में हज की पूरी जानकारी दी जाती है, जोकि उनके लिए बेहद ज़रूरी होती है.
  • इस दौरान ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे हाजियों ने इस शिविर की सराहना की है.

कुछ हज यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान कई ऐसे सवाल जो हज से जुड़े मन में होते हैं उसके जवाब यहां पर मिल जाते हैं. हज को कैसे पूरा किया जाए, उसकी जानकारी भी प्रदान की गई. इस कैम्प की लखनऊ में 12 साल पहले शुरुआत हुई थी. इससे हज यात्रियों की कई परेशानियां दूर होना शुरू हुई. हज करना हाजियों के लिए आसान हुआ.
शकील अहमद, हज यात्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज ट्रेनिंग कैम्प का रविवार को आगाज हुआ. इसमें लखनऊ समेत कई जिलों से हज यात्री हज से जुड़ी जानकारियों को लेने पहुंचे. इस दौरान एक्सपर्ट्स और उलेमा ने हज से जुड़ी तमाम जानकारियां हज यात्रियों को दी. इससे हज यात्रियों को सऊदी अरब में सफर पर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ राजधानी में ट्रेनिंग कैंप

हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू...

  • हज इस्लाम के 5 मूल स्तम्भों में से एक माना जाता है.
  • हर मुसलमान जिंदगी में कम से कम एक बार हज करने को फर्ज करार दिया गया है.
  • पूरी दुनिया से करोड़ों हाजी सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना पहुंच कर हज से जुड़े तमाम अरकान को पूरा करते हैं.
  • प्रतिवर्ष हजारों हाजी ऐसे भी होते हैं जो पहली बार हज अदा कर रहे होते हैं.
  • नये हज यात्रियों को ट्रेनिंग कैंप में हज की पूरी जानकारी दी जाती है, जोकि उनके लिए बेहद ज़रूरी होती है.
  • इस दौरान ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे हाजियों ने इस शिविर की सराहना की है.

कुछ हज यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान कई ऐसे सवाल जो हज से जुड़े मन में होते हैं उसके जवाब यहां पर मिल जाते हैं. हज को कैसे पूरा किया जाए, उसकी जानकारी भी प्रदान की गई. इस कैम्प की लखनऊ में 12 साल पहले शुरुआत हुई थी. इससे हज यात्रियों की कई परेशानियां दूर होना शुरू हुई. हज करना हाजियों के लिए आसान हुआ.
शकील अहमद, हज यात्री

Intro:मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज के अब कुछ ही दिन शेष है ऐसे में जहाँ 21 जुलाई से यूपी के हज यात्री लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे तो वहीं हज के सफर के मद्देनजर हज से जुड़ी जानकारियां फ़राहम करने के लिए अज़मीने हज के लिए हज प्रशिक्षण शिविर का आगाज़ होगया है।


Body:उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज ट्रेनिंग कैम्प का रविवार को आगाज़ हुआ जिसमें लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों से बड़ी तादाद में हज यात्री हज से जुड़ी जानकारियो को लेने पहुँचे। इस दौरान एक्सपर्ट्स और उलमा ने हज से जुड़ी तमाम जानकारियां हज यात्रियों को दी जिससे हज यात्रियों को सऊदी अरब में इस मुकद्दस सफर पर किसी तरह की दुश्वारियों का सामना न करना पड़े। हज इस्लाम के 5 मूल स्तम्भों में से एक माना जाता है और हर मुसलमान पर ज़िन्दगी में कम से कम एक बार हज करने को फ़र्ज़ क़रार दिया गया है ऐसे में पूरी दुनिया से करोड़ो हाजी सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना पहुँच कर हज से जुड़े तमाम अरकान को पूरा करते है वहीं हर साल हज़ारो हाजी ऐसे भी होते है जो पहली बार हज अदा कर रहे होते है ऐसे में इस तरह के ट्रेनिंग कैंप से हाजियों को हज की पूरी जानकारी दी जाती है जो उनके लिए बेहद ज़रूरी और बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। इस दौरान ट्रेनिंग कैंप में पहुँचे हाजियों ने इस शिविर की सराहना की और बताया कि कई सवाल जो हज से जुड़े मन मे होते है उसके जवाब यहाँ पर मिल जाते है और हज को कैसे पूरा किया जाए उसकी जानकारी भी प्रदान की गई। वहीं हज ट्रेनिंग कैंप के संचालक राइस अहमद ने बताया कि इस कैम्प की लखनऊ में 12 साल पहले शुरुआत हुई थी जिससे हज यात्रियों की कई परेशानियां दूर होना शुरू हुई और हज करना हाजियों के लिए आसान हुआ।

बाइट1- शकील अहमद, हज यात्री
बाइट2- कमालुद्दीन, हज यात्री
बाइट3- राइस अहमद, आयोजक


Conclusion:उत्तरप्रदेश से इस साल 34 हज़ार हज यात्री हज के मुकद्दस सफर पर रवाना होंगे वहीं बनारस दिल्ली और लखनऊ एयरपोर्ट से हज यात्री अपनी उड़ान भरेंगे जहाँ सबसे ज़्यादा हज यात्री लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से 21 जुलाई से सऊदी अरब के लिए हज के सफर पर रवाना होंगे जिसके चलते लखनऊ में इन हाजियों को हज की ट्रेनिंग के लिए बड़े पैमाने पर कैम्प लगाकर हज से जुड़ी ज़रूरी जानकारियां देना रविवार से शुरू करदिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.