ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के डर से ट्रेनी सिपाही ने की खुदकुशी

लखनऊ के कल्ली पश्चिम स्थित नई पुलिस लाइंस के बैरक में ट्रेनी सिपाही ने आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे शक था कि उसे कोरोना हो गया है.

ट्रेनिंग सिपाही ने सुसाइड किया  lucknow news  lucknow latest news  Trainee soldier commits suicide  fear of corona virus  ट्रेनी सिपाही की आत्महत्या  लखनऊ समाचार  लखनऊ खबर
ट्रेनी सिपाही ने की खुदकुशी.
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊः सूबे की राजधानी में वर्ष 2021 में भर्ती हुए ट्रेनी सिपाही सुमित कुमार ने पुलिस लाइन की बैरक में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि वह बीमार था. उसे डर था कि वह कोरोना संक्रमित हो गया है. इसकी वजह से अवसाद ग्रस्त होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद कुमार शुक्ला के मुताबिक, अमरोहा के बदरायूं निवासी सुमित कुमार साल 2021 में पुलिस में भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग के लिए वह 31 मई को लखनऊ आया था. पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित नई पुलिस लाइंस में वह ट्रेनिंग में प्रशिक्षण ले रहा था. मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे साथी सिपाहियों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद से वह रट लगाए थे कि मुझे कोरोना हो गया है.

चादर के सहारे फंदे से लटक कर दी जान

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त परिसर में रह रहे सिपाही बुधवार शाम अभ्यास के लिए बाहर गए थे. सुमित बैरक में अकेला था. इसी दौरान मौका देख कर सुमित ने बैरक में चादर के फंदे से पंखे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. सूचना पर साथियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी मोहनलालगंज ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- वीडियो वायरल कर रोया डायल 112 का सिपाही, फिर खुद को गोली से उड़ाया

सूत्रों का कहना है कि मरने से पहले सुमित ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जो उसकी जेब में मोहनलालगंज पुलिस को मिला है. मोहनलालगंज पुलिस किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने से इंकार कर रही है. इंस्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि सुमित के घर वालों को सूचना दे दी गई है. घरवालों के यहां पहुंचने पर शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.

लखनऊः सूबे की राजधानी में वर्ष 2021 में भर्ती हुए ट्रेनी सिपाही सुमित कुमार ने पुलिस लाइन की बैरक में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि वह बीमार था. उसे डर था कि वह कोरोना संक्रमित हो गया है. इसकी वजह से अवसाद ग्रस्त होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद कुमार शुक्ला के मुताबिक, अमरोहा के बदरायूं निवासी सुमित कुमार साल 2021 में पुलिस में भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग के लिए वह 31 मई को लखनऊ आया था. पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित नई पुलिस लाइंस में वह ट्रेनिंग में प्रशिक्षण ले रहा था. मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे साथी सिपाहियों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद से वह रट लगाए थे कि मुझे कोरोना हो गया है.

चादर के सहारे फंदे से लटक कर दी जान

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त परिसर में रह रहे सिपाही बुधवार शाम अभ्यास के लिए बाहर गए थे. सुमित बैरक में अकेला था. इसी दौरान मौका देख कर सुमित ने बैरक में चादर के फंदे से पंखे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. सूचना पर साथियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी मोहनलालगंज ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- वीडियो वायरल कर रोया डायल 112 का सिपाही, फिर खुद को गोली से उड़ाया

सूत्रों का कहना है कि मरने से पहले सुमित ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जो उसकी जेब में मोहनलालगंज पुलिस को मिला है. मोहनलालगंज पुलिस किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने से इंकार कर रही है. इंस्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि सुमित के घर वालों को सूचना दे दी गई है. घरवालों के यहां पहुंचने पर शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.