उन्नावः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें कार सवार 5 लोग जिंदा जल गये. हादसा उस वक्त हुआ, जब लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही कार रॉग साइड से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरी कार जल गई और कार सेंटर लॉक होने की वजह से उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए.
दिल्ली जा रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार संदीप शर्मा मंगलवार सुबह एक्सप्रेसवे से दिल्ली जा रहे थे. तभी उल्टी दिशा से कंटेनर आ रहा था. जिससे कंटेनर में कार जा घुसी और कार में आग लग गयी. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.
देरी से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
मदद मांगने के बावजूद फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर घंटों देरी से पहुंची. हालांकि तब तक कार सवार पांचों लोग जिंदा जल चुके थे. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी.
एक साल पहले हुई थी शादी
मृतक संदीप शर्मा की शादी लगभग एक साल पहले हुई थी. वह परिवार में सबसे बड़ा था. इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. संदीप के भाई ने बताया कि उनके पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त हुई है. वह लखनऊ से आगरा होते हुए दिल्ली घूमने जा रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह काफी दिनों से लखनऊ में रह रहे थे. वहीं उनकी शादी एक साल पहले हुई थी.