लखनऊ: लॉकडाउन चार के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ईटीवी भारत की टीम ने लखनऊ के वीआईपी चौराहे पर रियलटी चेक किया. इस दौरान देखा गया कि काफी संख्या में वाहन सड़कों पर आ रहे हैं. चौराहों पर लंबा जाम भी लग रहा है. ट्रैफिक को नियंत्रित करने, लोगों को ट्रैफिक रूल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस और मास्क के उपयोग किए जाने को लेकर पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी का पोस्टर लगा लीजिए, बसों को एंट्री दीजिए: प्रियंका गांधी
सड़कों पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही और लोग ग्रीन सिग्नल का इंतजार करते हुए नजर आए. सामान्य दिनों की तुलना में लोग काफी संख्या में निकलने लगे हैं और धीरे-धीरे अपनी दिनचर्या में वापस आ रहे है. लोगों की लाइफ स्टाइल भी बदली हुई नजर आने लगी है. हर कोई मास्क लगाकर सड़क पर चलते हुए नजर आ रहा है. जब रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़े होते दिखे तो भी लोग दूसरे वाहनों से दूरी बनाते दिखे. हालांकि सड़क पर लोग काफी वाहनों की वजह से सटकर भी खड़े हो जाते हैं.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुलाराम ने बताया कि अब करीब 70 फीसद ट्रैफिक निकलने लगा है. हम लोग ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगे रहते हैं और लोगों से ट्रैफिक रूल्स के साथ ही मास्क का उपयोग करने को लेकर भी बात करते हैं.