लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी अहमामऊ चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात टीएसआई पर मांगने का आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस आयुक्त यातायात ने आरोपी यातायात उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.
राजधानी में वाहनों से वसूली को लेकर आए दिन चर्चा बनी रहती है. वहीं शनिवार को अहिमामऊ चौराहे की जमीनी हकीकत से रूबरू होने निकले. अहिमामऊ पुल के नीचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लगातार वसूली की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद शनिवार को जेसीपी कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया सिविल ड्रेस में निकले थे. अहिमामऊ चौराहे पर तेलंगाना नंबर के ट्रेवलर संदिग्ध हालत में खड़ी हुई थी. जिसके बाद पीयूष मोर्डिया ने ट्रेवलर पर बैठे लोगों से पूछताछ की. पुलिस बूथ पहुंचे जेसीपी कानून एवं व्यवस्था ने पूछताछ कि तो टीएसआई राजू भाष्कर द्वारा मांगने का मामला सामने आया. पूछताछ में चालक ने अपना नाम सांबले अजय बताया. उसने बताया कि वह अदिलाबाद तेलंगाना का रहने वाला है. चालक का आरोप है कि पैसे न देने पर वाहन को सीज करने की धमकी दी जा रही थी.
उन्होंने बताया कि निलंबन की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है. उन्होंने अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सुधारने की हिदायत दी.
यह भी पढ़ें : सरेराह युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता को पीटने का आरोप, गिरफ्तार