लखनऊ: राजधानी में बीते दिनों में लगे भीषण जाम ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी थी. यही नहीं हालात ये थे कि शहर में लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को खुद ग्राउंड जीरो पर उतरना पड़ा था. जिसके बाद लखनऊ के डीसीपी को हटा दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी है. कुछ दिनों बाद क्रिसमस-डे और फिर नए साल के जश्न में लोगों को एक बार समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसको देखते हुए लखनऊ पुलिस कॉमिश्रेट खासतौर पर ट्रैफिक महकमा चौकन्ना हो गया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने क्रिसमस डे और नए साल में जनता को कोई असुविधा न हो इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि लखनऊवासियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए वो और उनकी टीम लगातार शहर का निरीक्षण कर रही है.चूंकि क्रिसमस डे और नए साल में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक हटाये गए, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को खुद उतरना पड़ा था जाम छुड़वाने