ETV Bharat / state

लखनऊः साइबर कैफे संचालकों के साथ ट्रैफिक पुलिस की मीटिंग का दिखा बड़ा असर - ई-चालन का समन

यूपी की राजधानी लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ई चालान समन शुल्क जमा करने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए साइबर कैफे के संचालकों के साथ एक मीटिंग शुरू की थी. इस मीटिंग का असर देखने को मिला है. जिसमें मीटिंग के उपरांत लगभग 20,000 से अधिक लोगों ने लगभग 20 लाख से अधिक समन शुल्क जमा किया है.

ऑनलाइन ई-चालान का समन
ऑनलाइन ई-चालान का समन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:58 AM IST

लखनऊः ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान समन शुल्क जमा करने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए साइबर कैफे के संचालकों के साथ एक मीटिंग शुरू की थी. इस मीटिंग का असर देखने को मिला है. जिसमें मीटिंग के उपरांत लगभग 20,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन लगभग 20 लाख रुपये से अधिक समन शुल्क जमा किया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस की साइबर कैफे संचालकों से यह मीटिंग बड़ा रंग लाई है. इतना बड़ा बजट एक साथ जमा होना एक सराहनीय कार्य है.

डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में जनता को मोबाइल फोन से ई-चालान समन शुल्क भुगतान करने में आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत साइबर कैफे के माध्यम से लोगों को अपना समन शुल्क जमा करने के लिए प्रेरित किया गया था. साथ ही साइबर कैफे संचालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2020 के प्रथम सप्ताह में जहां 5466 वाहन चालकों ने अपना समन शुल्क ऑनलाइन जमा किया. वहीं दूसरी ओर 14 अगस्त 2020 को संपन्न इस बैठक के बाद 7653 वाहन स्वामियों ने अपना समन शुल्क जमा किया. इन सभी समन शुल्क में पहले महीने में 44,78700 शुल्क प्राप्त हुआ था. जबकि साइबर कैफे संचालकों के साथ मीटिंग के बाद लगभग 64 लाख 1 हजार 8 सौ समन शुल्क जमा हुआ है.

डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट करते समय आप ठगों से बचने के लिए साइबर कैफे से ऑनलाइन पेमेंट करें. साथ ही फर्जी वेबसाइट पर जाकर कुछ भी ट्रांजैक्शन न करें.

लखनऊः ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान समन शुल्क जमा करने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए साइबर कैफे के संचालकों के साथ एक मीटिंग शुरू की थी. इस मीटिंग का असर देखने को मिला है. जिसमें मीटिंग के उपरांत लगभग 20,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन लगभग 20 लाख रुपये से अधिक समन शुल्क जमा किया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस की साइबर कैफे संचालकों से यह मीटिंग बड़ा रंग लाई है. इतना बड़ा बजट एक साथ जमा होना एक सराहनीय कार्य है.

डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में जनता को मोबाइल फोन से ई-चालान समन शुल्क भुगतान करने में आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत साइबर कैफे के माध्यम से लोगों को अपना समन शुल्क जमा करने के लिए प्रेरित किया गया था. साथ ही साइबर कैफे संचालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2020 के प्रथम सप्ताह में जहां 5466 वाहन चालकों ने अपना समन शुल्क ऑनलाइन जमा किया. वहीं दूसरी ओर 14 अगस्त 2020 को संपन्न इस बैठक के बाद 7653 वाहन स्वामियों ने अपना समन शुल्क जमा किया. इन सभी समन शुल्क में पहले महीने में 44,78700 शुल्क प्राप्त हुआ था. जबकि साइबर कैफे संचालकों के साथ मीटिंग के बाद लगभग 64 लाख 1 हजार 8 सौ समन शुल्क जमा हुआ है.

डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट करते समय आप ठगों से बचने के लिए साइबर कैफे से ऑनलाइन पेमेंट करें. साथ ही फर्जी वेबसाइट पर जाकर कुछ भी ट्रांजैक्शन न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.