लखनऊ: यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिये यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह मनाया जा रहा है. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान, समन और वाहन सीज की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ पुलिस यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है.
राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे पर यातायात पुलिस लोगों को हेलमेट बांट रही है. हेलमेट प्राप्त करने के बाद लोगों ने पुलिस को वचन भी दिया कि वे दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे. बता दें कि यह काम एक एनजीओ की ओर से किया जा रहा है.
पीछे बैठने वाले नहीं पहनते हेलमेट
शुभम सोती फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष श्रोति ने बताया कि लखनऊ भर में मुख्य चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए मुफ्त में हेलमेट बांट जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हों. अधिक से अधिक हेलमेट का इस्तेमाल करें, क्योंकि लखनऊ में मोटरसाइकिल चलाने वाले अधिकतर लोग हेलमेट का इस्तेमाल करने लगे हैं. मोटरसाइकिल के पीछे बैठने वाले लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें जागरूक किया जा रहा है. इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस ने काफी सहयोग किया है.
95 फीसद लोग लगा रहे हैं हेलमेट
एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेन्दू सिंह ने बताया कि यातायात माह में लापरवाह चालकों के खिलाफ चालान, समन की कार्रवाई को तेज कर दिया गया है. बावजूद इसके लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता अभी नहीं है. उन्होंने बताया कि आज 1090 चौराहे पर सोती फाउंडेशन एनजीओ के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मोटरसाइकिल चलाने वाले करीब 95 प्रतिशत लोग अब हेलमेट लगाने लगे हैं.