ETV Bharat / state

प्रदेश में शुरू हुआ यातायात माह, जागरूकता का चला अभियान - उत्तर प्रदेश ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश में एक नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर प्रदेश के वाराणसी, रामपुर, सोनभद्र, शाहजहांपुर समेत राजधानी लखनऊ में अलग-अलग कार्यक्रम और रैलियां आयोजित करके लोगों को जागरूक किया गया.

देश भर में यातायात माह का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:27 AM IST

लखनऊ: एक नवंबर से पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के वाराणसी, रामपुर, सोनभद्र, शाहजहांपुर समेत राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रशासन ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. प्रदेश के कई जिलों में रैलियां निकाली गईं. इसके साथ ही जनपद के लोगों को पोस्टर और बैनरों के माध्यम से यातायात नियम के विषय में जागरूक किया गया. आइए जानते हैं, प्रदेश के उन जिलों के बारे में जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देश भर में यातायात माह का हुआ शुभारंभ.

गांधी समाधि तक निकाली गई रैली

रामपुर: जिले में यातायात माह के पहले दिन शुक्रवार को पुलिस ने स्कूली बच्चों के संग मिलकर एक रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए, कार की सीट बेल्ट बांधने के लिए और शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए जागरूक किया गया. यह रैली अंबेडकर पार्क से शुरू हुई और गांधी समाधि पर समाप्त हुई. इस रैली में डायल 100 बाइक, फैंटम बाइक और ट्रैफिक पुलिस और इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया और लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर सीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि यातायात माह का आज पहला दिन है और इस मौके पर लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया है.

लोग जाने अनजाने में तोड़ते हैं यातायात नियम

लखनऊ: एक नवंबर से ट्रैफिक माह की शुरुआत हो गई है. राजधानी की ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास कर रही है. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक ने बताया की तमाम प्रयासों के बावजूद भारी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनको ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, जिसके चलते लोग जाने अनजाने में नियमों को तोड़ते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें और हम इस ओर प्रयास भी कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में यातायात माह का शुभारंभ

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार से यातायात माह की शुरुआत हुई है. जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान एसपी ट्रैफिक क्षवणं कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने के दिये निर्देश दिए. एसपी ने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने के लिए भी कहा.

यातायात माह को मिली हरी झंडी

शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस चन्नप्पा ने यातायात माह का शुभारंभ किया. अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस कर्मचारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया. इस दौरान आला अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी. खिरनी बाग मैदान के पास जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस चन्नप्पा ने पहले स्कूली छात्रों और एनसीसी छात्रों को यातायात के प्रति जागरूक रहने के संदेश दिए.

पूरे शहर में निकाली प्रभातफेरी

सोनभद्र: प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में पुलिस विभाग ने आरटीएस क्लब मैदान में वृहद रूप से यातायात माह की शुरुआत की, जिसमें पुलिस विभाग के अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह सहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिले के विद्यालयों में अध्यापक व उनके प्रबंधक व्यापार मंडल के लोगों और स्कूली बच्चों के साथ यातायात माह की शुरुआत की गई. इस दौरान पूरे शहर में प्रभातफेरी भी निकाली गई.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: शौचालय में जहरीली गैस बनने से 5 मजदूरों की मौत, 4.3 लाख रुपये की सहायता राशि

लखनऊ: एक नवंबर से पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के वाराणसी, रामपुर, सोनभद्र, शाहजहांपुर समेत राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रशासन ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. प्रदेश के कई जिलों में रैलियां निकाली गईं. इसके साथ ही जनपद के लोगों को पोस्टर और बैनरों के माध्यम से यातायात नियम के विषय में जागरूक किया गया. आइए जानते हैं, प्रदेश के उन जिलों के बारे में जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देश भर में यातायात माह का हुआ शुभारंभ.

गांधी समाधि तक निकाली गई रैली

रामपुर: जिले में यातायात माह के पहले दिन शुक्रवार को पुलिस ने स्कूली बच्चों के संग मिलकर एक रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए, कार की सीट बेल्ट बांधने के लिए और शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए जागरूक किया गया. यह रैली अंबेडकर पार्क से शुरू हुई और गांधी समाधि पर समाप्त हुई. इस रैली में डायल 100 बाइक, फैंटम बाइक और ट्रैफिक पुलिस और इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया और लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर सीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि यातायात माह का आज पहला दिन है और इस मौके पर लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया है.

लोग जाने अनजाने में तोड़ते हैं यातायात नियम

लखनऊ: एक नवंबर से ट्रैफिक माह की शुरुआत हो गई है. राजधानी की ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास कर रही है. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक ने बताया की तमाम प्रयासों के बावजूद भारी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनको ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, जिसके चलते लोग जाने अनजाने में नियमों को तोड़ते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें और हम इस ओर प्रयास भी कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में यातायात माह का शुभारंभ

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार से यातायात माह की शुरुआत हुई है. जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान एसपी ट्रैफिक क्षवणं कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने के दिये निर्देश दिए. एसपी ने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने के लिए भी कहा.

यातायात माह को मिली हरी झंडी

शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस चन्नप्पा ने यातायात माह का शुभारंभ किया. अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस कर्मचारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया. इस दौरान आला अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी. खिरनी बाग मैदान के पास जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस चन्नप्पा ने पहले स्कूली छात्रों और एनसीसी छात्रों को यातायात के प्रति जागरूक रहने के संदेश दिए.

पूरे शहर में निकाली प्रभातफेरी

सोनभद्र: प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में पुलिस विभाग ने आरटीएस क्लब मैदान में वृहद रूप से यातायात माह की शुरुआत की, जिसमें पुलिस विभाग के अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह सहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिले के विद्यालयों में अध्यापक व उनके प्रबंधक व्यापार मंडल के लोगों और स्कूली बच्चों के साथ यातायात माह की शुरुआत की गई. इस दौरान पूरे शहर में प्रभातफेरी भी निकाली गई.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: शौचालय में जहरीली गैस बनने से 5 मजदूरों की मौत, 4.3 लाख रुपये की सहायता राशि

Intro:एंकर

लखनऊ। आज से ट्रैफिक माह की शुरुआत हो रही है। जिसको लेकर राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास कर रही है। राजधानी लखनऊ की मुख्य समस्याओं में एक समस्या यातायात व्यवस्था है यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भले ही तमाम प्रयास किए जा रहे हो लेकिन आमजन को बेहतर यातायात उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पीक आवर्स में राजधानी लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर जाम की समस्या देखी जा सकती है ऐसे में राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को समझने के लिए हमने एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह से बातचीत की।


Body:वियो

एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पिछले दिनों एनफोर्समेंट व जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसका फायदा भी मिला था प्रयासों के बाद हमें उम्मीद थी कि जनता हमारा साथ देगी और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने में मददगार साबित होगी लेकिन कई महीनों के प्रयासों के बावजूद जनता उस तरीके से हमारा सहयोग नहीं कर रही जिस तरीके से करना चाहिए। लिहाजा हमारे प्रयास का प्रभाव कमजोर होने लगा है। लेकिन हम इस माह में लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के और प्रयास किए जाएंगे हम एनफोर्समेंट करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करेंगे जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे।

राजधानी लखनऊ ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक ने बताया की आज भी तमाम प्रयासों के बावजूद भारी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जिनको ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है जिसके चलते लोग जाने अनजाने में नियमों को तोड़ते हैं ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें और हम इस ओर प्रयास भी कर रहे हैं

यातायात माह के पहले दिन से राजधानी लखनऊ में एक ओर नियम को कड़ाई से पालन कराने की मुहिम शुरू की गई है अभी तक दो पहिया वाहन चलाने वाले का हेलमेट न होने पर चालान किया जाता था लेकिन अब जो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे बैठेगा उसको भी हेलमेट लगाना होगा। महीने के 1 सप्ताह तक लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ हेलमेट लगाने की वार्निंग दी जाएगी अगर इसके बाद भी लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया तो उनका चालान काटा जाएगा।

इस दौरान एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान की दरें बढ़ाई गई थी जिसका फायदा राजधानी लखनऊ में देखने को मिला। आलम यह है कि 90%लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर गाड़ियां चलाते हैं पहले क्रम में मोटरसाइकिल चालक को हेलमेट के लिए प्रेरित किया गया वहीं अब एक कदम आगे बढ़ते हुए गाड़ी चलाने वाले व बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है।


बातचीत-एसपी ट्रेफिक पूर्णेन्दु सिंह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.