लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में सीतापुर नवीन सब्जी मंडी के आसपास अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी रहती है. यहां पिछले कई दिनों से पुरानिया चौराहा से लेकर मंडी तक सड़कों पर लंबा जाम लगा रहता है. इस वजह से सड़कों पर चलने वाले लोगों को इस रास्ते से निकलने में घंटों लग जाते हैं. अतिक्रमण को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन दिखते नजर आ रहे हैं.
राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड हाईवे स्थित नवीन सब्जी मंडी है. इसके बाहर मनमाने ढंग से स्थानीय दुकानदारों ने आधे से अधिक सड़क पर कब्जा कर दुकान लगा दिया है. इसके चलते आए दिन मंडी से लेकर पुरानिया चौराहे तक जाम की समस्या देखने को मिलती है. जाम के कारण इस रास्ते से निकलने वाले छोटे-बड़े वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. जिम्मेदार अधिकारियों के इस ओर ध्यान न देने के कारण जाम की समस्या लगातार बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- LDA ने ढहाया दाऊद अहमद का अवैध निर्माण
यात्रियों ने बताई समस्या
नवीन सब्जी मंडी के पास से गुजर रहे यात्री अरविंद कुमार, अशफाक और मोइन ने बताया कि सुबह समय मंडी का समय होता है. उस दौरान इस सड़क पर मंडी से लेकर पुरनिया चौराहे तक लंबा जाम होता है. जाम का मुख्य कारण सड़क पर लगे हुए मनमाने ढंग से दुकानों और सड़क का अतिक्रमण है. जाम से निकलने में लोगों को घंटों लग जाते हैं. यह परेशानी लगातार बनी हुई है. पुलिस छोटे वाहनों के चालकों को परेशान करती है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ नगर निगम ने चलाया बकाएदारों के विरुद्ध अभियान, भवन किए सील
यातायात अधिकारी ने दी जानकारी
यातायात अधिकारी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि यातायात को सुदृढ़ बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है. अतिक्रमण की वजह से सड़क पर जाम लगने की समस्या संज्ञान में आयी है. इसको लेकर तत्काल सड़क पर से अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी तरह की जाम की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.