लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में B.Ed प्रवेश परीक्षा 2020 को लेकर लॉकडाउन के दौरान यातायात में छूट दी गई है. परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए टेंपो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट गाड़ी और सरकारी बसों में परीक्षार्थियों के आवागमन सुविधाओं के लिए यातायात में फेरबदल की गई है. इन सभी गाड़ियों को आज और कल चलाने को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से आदेश दिया गया है.
UP B.Ed EXAM 2020: प्रवेश परीक्षा को लेकर लॉकडाउन में छूट, यातायात में फेरबदल - लखनऊ खबर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में B.Ed प्रवेश परीक्षा आज राजधानी लखनऊ के 82 केंद्रों में संपन्न कराई जाएगी. इसके मद्देनजर लॉकडाउन में आज और कल यानि रविवार और सोमवार को छूट दी जाएगी. इसकी जानकारी एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत ने दी.
![UP B.Ed EXAM 2020: प्रवेश परीक्षा को लेकर लॉकडाउन में छूट, यातायात में फेरबदल एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8350616-thumbnail-3x2-zdkfj.bmp?imwidth=3840)
एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में B.Ed प्रवेश परीक्षा 2020 को लेकर लॉकडाउन के दौरान यातायात में छूट दी गई है. परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए टेंपो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट गाड़ी और सरकारी बसों में परीक्षार्थियों के आवागमन सुविधाओं के लिए यातायात में फेरबदल की गई है. इन सभी गाड़ियों को आज और कल चलाने को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से आदेश दिया गया है.
एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत.
एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत.