ETV Bharat / state

Traffic Alert : लखनऊ में तीन दिनों तक बदला रहेगा यातायात, इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन - Lucknow Baravafat Procession

गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा और बारावफात जुलूस के कारण राजधानी लखनऊ में 27 से 29 सितंबर तक तक यातायात व्यवस्था बदलेगी रहेगी. ट्रैफिक डायवर्जन के चलते कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. आइए जानते हैं किन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:40 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार से अगले तीन दिनों के लिए कई मार्गों पर यातायात परिवर्तन किया गया है. रूट परिवर्तन 27 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रतिमा विसर्जन और शोभायात्रा तथा 28 व 29 सितंबर को 12 वीं रवि-उल-अव्वल (बारावफात) के जुलूस के कारण लागू किया गया है. इस बाबत यातायात पुलिस विभाग की ओर विज्ञप्ति जारी करके शहरवासियों के लिए अलर्ट किया गया है.

लखनऊ में यातायात परिवर्तन.
लखनऊ में यातायात परिवर्तन.
फैजाबाद की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमतीनगर की तरफ मोड़ा जाएगा. जहां से बसें समता मूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैया झील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग की ओर आ जा सकेंगी. सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसों को मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग की तरफ जाने दिया जाएगा. इसके अलावा वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जा सकेंगी. चौक डालीगंज पुल की ओर से आने वाला यातायात को क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जाने दिया जाएगा. यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैया झील होकर जा सकेगा.

डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से आने वाले वाहनों को गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा काॅलेज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. ये वाहन गोमती नदी पुल पार कर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर, आईटी चौराहा की ओर से जा सकेगा. टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से ट्रैफिक परिवर्तन चौक की ओर नहीं जाएगा. यह कैसरबाग बस सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेगा. निराला नगर की ओर से आने वाला ट्रैफिक आईटी चौराहा से लखनऊ यूनिवर्सिटी मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जाएगा. यह ट्रैफिक आईटी चौराहा से बाएं मुड़कर समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज डालीगंज पुल से जा सकेगा.

अवध तिराहा की ओर से आने वाले वाहनों को सुभाष चौराहे की ओर नहीं आने दिया जाएगा. इन्हें क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैया झील तिराहा की ओर जाने की अनुमति होगी. हजरतगंज चौराहा व परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला ट्रैफिक सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जाएगा. यह ट्रैफिक मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैया झील से होकर अपने मार्ग को जा सकेगा. हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.



यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन : कमला नेहरू क्राॅसिंग से आने वाले ट्रैफिक को मेफेयर तिराहा विक्टोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जायगा. इन वाहनों को मेफेयर तिराहा से दाहिने अकबरी गेट या चौक/मेडिकल काॅलेज होकर जाने दिया जाएगा. नक्खास तिराहे से एक भी वाहन को नादान महल रोड, टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा. अकबरी गेट, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर वाहन को जाने की अनुमति होगी. टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. इस मार्ग पर कोई भी वाहनों का आवागमन नहीं होगा. यह यातायात गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज तिराहा की ओर ट्रैफिक का आवागमन नहीं हो सकेगा. जिसे इस मार्ग की ओर जाना है वह वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर जा सकेगा.


हैदरगंज तिराहा से नक्खास तिराहा या ऐशबाग ईदगाह की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा. यह यातायता बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जाएगा. वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा. मेडिकल काॅलेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर जाने वाले वाहन रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन सिटी स्टेशन तिराहा/शाहमीना होकर जा सकेंगे. पोस्ट आफिस तिराहा से मौलवीगंज होकर ट्रैफिक रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेगा. यह छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद/नजीराबाद होकर जाएंगे. रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक नाका मेडिकल काॅलेज होकर जा सकेगा.


कैसरबाग बस स्टैंड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा एवं अमीनाबाद चौराहा से कोई भी वाहन झंडेवाले पार्क की तरफ नहीं आ-जा सकेगा. इन वाहनों को कैसरबाग अशोकलाट, श्रीराम रोड अमीनाबाद/सिटी स्टेशन होकर जाने दिया जाएगा. ऐशबाग पुल की तरफ कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा जाएगा. इन वाहनों को पुल के नीचे से मोतीनगर, भूसामंडी राजेन्द्र नगर होकर जाने की अनुमति होगी. बुलाकी अड्डा से हैदरगंज तिराहा की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा. यह यातायात बुलाकी अड्डा से टिकैतराय तालाब/मिल एरिया, एवरेडी की ओर से जा सकेगा. एवरेडी तिराहे की तरफ से आने वाला यातायात मिल एरिया तिराहे से बुलाकी अड्डा, हैदरगंज (लाल माधव) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मवैया/मिल एरिया तिराहे से बाएं राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : आज से राजधानी के इन 14 रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानें किधर से चलेगा यातायात

राजधानी के इन चौराहों पर नहीं हैं फुटओवर ब्रिज, देखें रिपोर्ट

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार से अगले तीन दिनों के लिए कई मार्गों पर यातायात परिवर्तन किया गया है. रूट परिवर्तन 27 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रतिमा विसर्जन और शोभायात्रा तथा 28 व 29 सितंबर को 12 वीं रवि-उल-अव्वल (बारावफात) के जुलूस के कारण लागू किया गया है. इस बाबत यातायात पुलिस विभाग की ओर विज्ञप्ति जारी करके शहरवासियों के लिए अलर्ट किया गया है.

लखनऊ में यातायात परिवर्तन.
लखनऊ में यातायात परिवर्तन.
फैजाबाद की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमतीनगर की तरफ मोड़ा जाएगा. जहां से बसें समता मूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैया झील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग की ओर आ जा सकेंगी. सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसों को मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग की तरफ जाने दिया जाएगा. इसके अलावा वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जा सकेंगी. चौक डालीगंज पुल की ओर से आने वाला यातायात को क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जाने दिया जाएगा. यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैया झील होकर जा सकेगा.

डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से आने वाले वाहनों को गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा काॅलेज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. ये वाहन गोमती नदी पुल पार कर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर, आईटी चौराहा की ओर से जा सकेगा. टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से ट्रैफिक परिवर्तन चौक की ओर नहीं जाएगा. यह कैसरबाग बस सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेगा. निराला नगर की ओर से आने वाला ट्रैफिक आईटी चौराहा से लखनऊ यूनिवर्सिटी मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जाएगा. यह ट्रैफिक आईटी चौराहा से बाएं मुड़कर समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज डालीगंज पुल से जा सकेगा.

अवध तिराहा की ओर से आने वाले वाहनों को सुभाष चौराहे की ओर नहीं आने दिया जाएगा. इन्हें क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैया झील तिराहा की ओर जाने की अनुमति होगी. हजरतगंज चौराहा व परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला ट्रैफिक सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जाएगा. यह ट्रैफिक मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैया झील से होकर अपने मार्ग को जा सकेगा. हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.



यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन : कमला नेहरू क्राॅसिंग से आने वाले ट्रैफिक को मेफेयर तिराहा विक्टोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जायगा. इन वाहनों को मेफेयर तिराहा से दाहिने अकबरी गेट या चौक/मेडिकल काॅलेज होकर जाने दिया जाएगा. नक्खास तिराहे से एक भी वाहन को नादान महल रोड, टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा. अकबरी गेट, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर वाहन को जाने की अनुमति होगी. टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. इस मार्ग पर कोई भी वाहनों का आवागमन नहीं होगा. यह यातायात गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज तिराहा की ओर ट्रैफिक का आवागमन नहीं हो सकेगा. जिसे इस मार्ग की ओर जाना है वह वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इंटर काॅलेज, मंसूर नगर होकर जा सकेगा.


हैदरगंज तिराहा से नक्खास तिराहा या ऐशबाग ईदगाह की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा. यह यातायता बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जाएगा. वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा. मेडिकल काॅलेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर जाने वाले वाहन रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन सिटी स्टेशन तिराहा/शाहमीना होकर जा सकेंगे. पोस्ट आफिस तिराहा से मौलवीगंज होकर ट्रैफिक रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेगा. यह छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद/नजीराबाद होकर जाएंगे. रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक नाका मेडिकल काॅलेज होकर जा सकेगा.


कैसरबाग बस स्टैंड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा एवं अमीनाबाद चौराहा से कोई भी वाहन झंडेवाले पार्क की तरफ नहीं आ-जा सकेगा. इन वाहनों को कैसरबाग अशोकलाट, श्रीराम रोड अमीनाबाद/सिटी स्टेशन होकर जाने दिया जाएगा. ऐशबाग पुल की तरफ कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा जाएगा. इन वाहनों को पुल के नीचे से मोतीनगर, भूसामंडी राजेन्द्र नगर होकर जाने की अनुमति होगी. बुलाकी अड्डा से हैदरगंज तिराहा की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा. यह यातायात बुलाकी अड्डा से टिकैतराय तालाब/मिल एरिया, एवरेडी की ओर से जा सकेगा. एवरेडी तिराहे की तरफ से आने वाला यातायात मिल एरिया तिराहे से बुलाकी अड्डा, हैदरगंज (लाल माधव) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मवैया/मिल एरिया तिराहे से बाएं राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : आज से राजधानी के इन 14 रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानें किधर से चलेगा यातायात

राजधानी के इन चौराहों पर नहीं हैं फुटओवर ब्रिज, देखें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.