ETV Bharat / state

प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज व्यापारी, एकजुट होकर मुहिम छेड़ने की तैयारी

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:11 PM IST

लखनऊ के व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं का सामाधान नहीं हो पा रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. लखनऊ व्पापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि इन समस्याओं के समाधान के लिए कई बार प्रशासन के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया है.

प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज व्यापारी
प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज व्यापारी

लखनऊः राजधानी के व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं का सामाधान नहीं हो रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. समस्याएं पहले से ज्यादा बढ़ गई है. इसको लेकर व्यापार मंडल की ओर से क्रमबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी में शहर के व्यापारियों में प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी है.

व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान न होने से व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने इन अधिकारियों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से मुहिम चलाने की शुरुआत कर दी है. लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि शहर भर के बाजारों में जलभराव की समस्या, बिजली के खंभो में करंट आ जाने की समस्या है. ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर नगर निगम, बिजली विभाग और यातायात पुलिस से कई बार संपर्क भी किया गया. मगर प्रशासनिक अधिकारियों की दिल्ली धार्मिक कार्य शैली की वजह से इन समस्याओं का सामाधान नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने प्रयागराज में होने वाली संतों की बैठक को बताया औचित्यहीन

व्यापारियों की इन समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ व्यापार मंडल भवानीगंज इलाके में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हुए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बाजारों में कई ऐसी समस्या है. जिनको लेकर ग्राहकों ने बाजारों से दूरियां बना ली हैं. ग्राहक अभी मजारों में नहीं आ रहे हैं. ऑनलाइन खरीदारी की जा रही है. इसकी वजह से लोगों को व्यापार करने में घाटा हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर लखनऊ मंडल की ओर से व्यापारियों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है. लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों को जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है.

लखनऊः राजधानी के व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं का सामाधान नहीं हो रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. समस्याएं पहले से ज्यादा बढ़ गई है. इसको लेकर व्यापार मंडल की ओर से क्रमबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी में शहर के व्यापारियों में प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी है.

व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान न होने से व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने इन अधिकारियों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से मुहिम चलाने की शुरुआत कर दी है. लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि शहर भर के बाजारों में जलभराव की समस्या, बिजली के खंभो में करंट आ जाने की समस्या है. ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर नगर निगम, बिजली विभाग और यातायात पुलिस से कई बार संपर्क भी किया गया. मगर प्रशासनिक अधिकारियों की दिल्ली धार्मिक कार्य शैली की वजह से इन समस्याओं का सामाधान नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने प्रयागराज में होने वाली संतों की बैठक को बताया औचित्यहीन

व्यापारियों की इन समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ व्यापार मंडल भवानीगंज इलाके में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हुए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बाजारों में कई ऐसी समस्या है. जिनको लेकर ग्राहकों ने बाजारों से दूरियां बना ली हैं. ग्राहक अभी मजारों में नहीं आ रहे हैं. ऑनलाइन खरीदारी की जा रही है. इसकी वजह से लोगों को व्यापार करने में घाटा हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर लखनऊ मंडल की ओर से व्यापारियों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है. लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों को जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.