लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह पर व्यापारी अवधेश सिंह ने गंभीर धाराओं में रविवार की शाम विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. व्यापारी अवधेश सिंह ने थाने में केस दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि सपा नेता आईपी सिंह ने जबरन घर से अपने साथियों की मदद से अवधेश को प्रवक्ता के घर ले गए. जिसके बाद आईपी सिंह ने अपने आवास पर उनकी कनपटी पर असलहा लगाकर उनको जान से मारने का प्रयास किया. इसके साथ ही उनके बेटे को भी घर से जबरन उठवाकर जान से मारने की धमकी दी गई. फिलहाल विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सपा प्रवक्ता से ब्याज पर लिया था रुपया
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यापारी ने सपा नेता इंद्रपाल सिंह उर्फ आईपी सिंह से 34 लाख रुपये व्यापार करने के लिए लिया था. जिसके विषय में व्यापारी द्वारा आईपी सिंह को ब्याज भी दिया जा रहा था. अवधेश सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे हुए लॉकडाउन की वजह से वह आईपी सिंह को ब्याज नहीं दे पाया और उनका कारोबार बंद हो गया था. कुछ परिवारिक परेशानियों की वजह से भी वह पिछले 4 महीनों से आईपी सिंह को ब्याज का पैसा नहीं दे पा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में अवैध रूप से बेची और तस्करी की जा रही बड़ी मात्रा में शराब बरामद
इंद्रपाल सिंह ने व्यापारी अवधेश सिंह के घर पहुंच कर रुपयों की मांग की. जिसमें अवधेश सिंह ने आईपी सिंह से अक्टूबर माह में रुपया देने का दावा किया था. अवधेश ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले आईपी सिंह ने उन्हें फोन किया था जो वह रिसीव नहीं कर पाए थे. इसी बात को लेकर रविवार की सुबह उनका भाई मनोज सिंह अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुंचा. जहां से उसने असलहे की नोंक पर आईपी सिंह के पास ले गया. इसी बीच आईपी सिंह ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या करने की कोशिश की. किसी तरह अवधेश सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के चंगुल से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह की कहना है कि, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी अवधेश सिंह ने एक मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने आरोपी सपा प्रवक्ता इंद्रपाल सिंह उर्फ आईपी सिंह को बनाया है. उन्होंने कहा पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा - 147, 342, 307, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच के दौरान साक्ष्य सामने आने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.