लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आमतौर पर जानकीपुरम, कानपुर रोड, कैसरबाग, दुबग्गा, हरदोई रोड पर आए दिन जाम की समस्याएं बनी रहती है. वहीं जाम से निकलने में लोगों को घंटों लग जाते हैं. इसको लेकर परिवहन विभाग ने नया प्रारूप तैयार कर नए बस अड्डे का संचालन करने जा रहा है. जिससे लखनऊ के शहर वासियों को जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगा. इसको लेकर दुबग्गा रोड पर नया बस अड्डा, वहीं कानपुर रोड, गोमती नगर जानकीपुरम कुल 4 रूट पर परिवहन विभाग द्वारा नए बस अड्डा प्रस्तावित कर संचालन करने के लिए खाका किया जा रहा है. जो लखनऊ रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है.
आपको बता दें कि हरदोई रोड पर बसों के रूट का संचालन और बस अड्डा बन जाने के बाद से शहर के अंदर बसें नहीं आएंगी और जाम का छुटकारा मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ जानकीपुरम से बसों का संचालन शुरू होने के साथ कैसरबाग बस अड्डा से पशुओं का दबाव खत्म कर दिया जाएगा. विभागीय जानकारी के अनुसार बताया गया कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए परिवहन विभाग शहर के अंदर आने वाली वस्तुओं को शहर के बाहर रोकने की तैयारियां की जा रही हैं. जिसको लेकर खाका तैयार किया जा रहा है.
क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग पल्लव बोस ने बताया कि नए बस अड्डा के संचालन जल्द ही कर दिए जाएंगे. इसको लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. जिससे कैसरबाग चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्याएं खत्म हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जानकीपुरम बस अड्डे का संचालन को लेकर निर्माण किया जा रहा है, साथ ही बताया कि दुबग्गा रूट पर बसों का संचालन के लिए नए बस अड्डे के निर्माण के लिए जगह की तलाश की जा रही है. जो जल्द ही पूरा कर सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा. जिससे शहर में जगह-जगह जाम लगने से लोगों को निजात मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप