लखनऊ: केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने यूपी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय योजनाएं स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही है. यह बाकी राज्यों के लिए एक नजीर प्रस्तुत करेगी. उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत 490 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि प्रसाद योजना के तहत केंद्र सरकार ने 125 करोड़ दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 125 करोड़ रुपये दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ी कमर, यूपी के पर्यटन स्थलों पर पसरा सन्नाटा
अयोध्या में होगी घाटों की श्रृंखला
केंद्रीय पर्यटन मंत्री लाल सिंह पटेल ने बताया कि धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में अयोध्या के घाटों पर श्रृंखला बनाई जाएगी. इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन के जितने भी क्षेत्र हैं. वहां पर लगातार सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक उत्तर प्रदेश आ सकें. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में धार्मिक पर्यटन को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन के क्षेत्रों में लगातार काम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन के केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक यूपी आकर पर्यटन का आनंद ले सकें.