दिल्ली: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव किं शुरुआत हो चुकी है. साथ ही केंद्रीय स्तर पर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, Mamta Banerjee और अखिलेश यादव से मिल रहे और कहीं ना कहीं तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट है. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. उन्होंने इसे बेमेल और निष्प्रभावी गठबंधन बताया.
जयवीर यादव ने कहा की देश की जनता 2024 में एकबार फिर नरेंद्र मोदी को वोट करेगी और पिछले चुनाव से भी ज्यादा वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा की जहां तक विपक्ष का मामला है, विपक्ष हताश और निराश है. विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है ना कोई जनसमर्थन है. पूरे देश और हर जाति के लोगों का विश्वास पीएम नरेंद्र मोदी के पास है. उन्ही के नेतृत्व में सरकार बनेगी. जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं वही लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे लेकिन इस बार 2024 के चुनाव में कई मुद्दे उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा की लोगों ने देखा कि 2019 में जो चुनाव हुआ था उसमें एक बेमेल समझौता हुआ था. सपा और बसपा का परिणाम क्या हुआ, ये आपने भी देखा है. कोरोना काल में मुफ्त भोजन, वैक्सीन और भारत को विकासशील से विकसित बनाने की कोशिश अगर किसी समय हुई है तो वो बीजेपी के समय हुई है.
इस सवाल पर की अतीक अहमद की हत्या को law and order से जोड़कर विपक्ष देख रहा है और यूपी के मंत्री नंद कुमार नंदी भी पार्टी से नाराज होकर बयान दे रहे हैं क्या ये निकाय चुनाव पर असर नहीं डालेगा. इस पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कोई नाराज नहीं है. बड़ा परिवार है, सब मिलकर चुनाव जीतेंगे. थोड़ी बहुत नाराजगी होती है वह खत्म कर दी जाएगी. जहां तक विपक्ष का सवाल है तो मिलकर गठबंधन भी बनाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जनता का विश्वास योगी और मोदी के साथ है.
ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव में बसपा सुप्रीमो ने 11 मुस्लिमों पर खेला दांव, जानिए मेयर प्रत्याशी