लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वारयरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को लेकर जो आधिकारिक आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार के करीब पहुंच चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 269 नए केस सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6991 हो गयी है. हालांकि अच्छी बात ये है कि, इनमें से 3991 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में इस समय कोरोना के 2818 एक्टिव मरीज हैं. साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 182 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के 269 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आगरा से 5, मेरठ से 13, गौतमबुद्ध नगर से 3, लखनऊ से 13, गाजियाबाद से 11, सहारनपुर से 2, फिरोजाबाद से 3, मुरादाबाद से 14, रामपुर से 1, वाराणसी से 9, जौनपुर से 17, बस्ती से 5, बाराबंकी से 2, हापुड़ से 29, सिद्धार्थ नगर से 2, अयोध्या से 23, गाजीपुर से 1, अमेठी से 8, प्रयागराज से 6, बिजनौर से 3, संभल से 10, बहराइच से 2, प्रतापगढ़ से 7, मथुरा से 7, रायबरेली से 2, संतकबीर नगर से 5, देवरिया से 8, गोरखपुर से 2, मुजफ्फरनगर से 11, गोण्डा से 3, बरेली से 1, अंबेडकरनगर से 2, इटावा से 3, महराजगंज से 2, फतेहपुर से 3, पीलीभीत से 3, शामली से 1, कन्नौज से 4, हरदोई से 2, सीतापुर से 1, मिर्जापुर से 2, बागपत से 1, उन्नाव से 1, औरैया से 5, फर्रुखाबाद से 1, एटा से 6, मऊ से 4 और सोनभद्र से 1 नए मरीज सामने आए हैं. इस तरह बुधवार को उत्तर प्रदेश में कुल 269 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
यूपी में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
कोरोना संक्रमितों के जिलेवार विवरण के अनुसार, आगरा में 873, मेरठ में 402, गौतमबुद्ध नगर में 365, लखनऊ में 393, कानपुर नगर में 337, गाजियाबाद में 252, सहारनपुर में 234, फिरोजाबाद में 230, मुरादाबाद में 200, रामपुर में 172, वाराणसी में 170, जौनपुर में 155, बस्ती में 148, बाराबंकी में 144, हापुड़ में 138, अलीगढ़ में 129, बुलंदशहर में 108, सिद्धार्थनगर में 95, अयोध्या में 93, गाजीपुर में 93, अमेठी में 88, प्रयागराज में 84, बिजनौर में 83, संभल में 78, बहराइच में 76, प्रतापगढ़ में 73, मथुरा में 72, रायबरेली में 69, संतकबीर नगर में 69, देवरिया में 68, सुलतानपुर में 68, गोरखपुर में 62, लखीमपुर खीरी में 62, मुजफ्फरनगर में 61, अमरोहा में 59, आजमगढ़ में 56, गोण्डा में 55, बरेली में 52, अंबेडकरनगर में 51, कौशांबी में 47, इटावा में 47, महराजगंज में 46, फतेहपुर में 44, पीलीभीत में 44, जालौन में 43, शामली में 43, कन्नौज में 42, हरदोई में 41, सीतापुर में 40, बदायूं में 36, बलरामपुर में 36, बलिया में 32, झांसी में 32, मिर्जापुर में 32, बागपत में 30, भदोही में 30, चित्रकूट में 29, श्रावस्ती में 29, उन्नाव में 29, औरैया में 27, फर्रुखाबाद में 27, मैनपुरी में 27, बांदा में 23, एटा में 23, हाथरस में 22, चंदौली में 21, मऊ में 19, शाहजहांपुर में 19 कानपुर देहात में 15, कासगंज में 15, कुशीनगर में 10, महोबा में 10, हमीरपुर में 6, सोनभद्र में 6, ललितपुर में 2 समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6991 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना से ठीक हुए मरीज
आगरा से 8, मेरठ से 22, गौतमबुद्ध नगर से 12, लखनऊ से 1, कानपुर नगर से 1, गाजियाबाद से 3, सहारनपुर से 3, फिरोजाबाद से 2, मुरादाबाद से 4, रामपुर से 13, वाराणसी से 5, जौनपुर से 3, हापुड़ से 3, बुलंदशहर से 2, अयोध्या से 1, गाजीपुर से 11, अमेठी से 3, प्रयागराज से 3, संभल से 4, प्रतापगढ़ से 3, मथुरा से 1, रायबरेली से 2, देवरिया से 4, सुलतानपुर से 1, गोरखपुर से 3, लखीमपुर खीरी से 15, आजमगढ़ से 1, गोण्डा से 3, अंबेडकरनगर से 3, इटावा से 1, कौशांबी से 1, महराजगंज से 1, फतेहपुर से 1, पीलीभीत से 8, जालौन से 4, बलरामपुर से 1, चंदौली से 4, महोबा से 1 मरीज समेत प्रदेश भर में बुधवार को कुल 167 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब तक ठीक हुए कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3991 हो चुकी है.
प्रदेश भर में अब तक कोरोना से 182 मौत
पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर कोरोना वायरस से 5 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इनमें मेरठ से 1, गाजियाबाद से 1, अलीगढ़ से 1, गोरखपुर से 1 और मुजफ्फरनगर से 1 शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 182 पर पहुंच गया है.