लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने तेज बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जिलों में भी भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को भी पूरे उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके में बारिश की चेतावनी जारी की है.
भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा व उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
बुधवार को राजधानी लखनऊ में 17.2, हरदोई में 6.2, कानपुर नगर में 48.3, इटावा में 19, बांदा में 24, हमीरपुर में 49 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई।
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन होने से बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. जोरदार बारिश होने से राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिली.वहीं, जगह-जगह पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. गली मोहल्लों और कानपुर रोड के सर्विस लेन पर पानी भर जाने के कारण काफी देर जाम की स्थिति भी बनी रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड के लिए जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गुरुवार को भी राजधानी लखनऊ में सुबह 4:00 बजे से हल्की बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर रुक रुक कर बारिश जारी रहेगी. अधिकतम तापमान 35, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-सोने-चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट, फटाफट चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट भाव
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत