- बीजेपी के खिलाफ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने डाला ममता को वोट: वसीम रिजवी
अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य वसीम रिजवी ने एक बार फिर बंगाल चुनाव और मतदान को लेकर विवादित बात कही है. वसीम रिजवी ने कहा कि भाजपा और हिंदुत्व के खिलाफ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पश्चिम बंगाल में ममता को वोट दिया है. वसीम रिजवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. - ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन की मौैत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना
राजधानी लखनऊ के चिनहट में ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान हादसा हो गया है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. - HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, 21 जून को होगी अगली सुनवाई
पूर्व सांसद उमाकान्त यादव के बेटे रविकान्त यादव ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को चुनौती दी थी. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकी याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. - क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नितिन गडकरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेवारी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अभी अगर सख्त सावधानियां नहीं बरतीं गईं, तो एक और लहर आ सकती है जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए मोदी को इस लड़ाई का मोर्चा गडकरी को संभालने देना चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है. - जब 4 कंधों के लिए अर्थी हुई लाचार, तब पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
कानपुर जिले में कोरोना से लोगों का हाल बेहाल है. रोज कोरोना के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं रिकॉर्ड मौतों से भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना से लोगों में दहशत का माहौल इस प्रकार है कि अब लोग किसी के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा रहे हैं. - नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार
जौनपुर में पंचायत चुनाव में सियासी रोमांच देखने को मिला. जहां कई सियासी दिग्गजों ने अपनी साख दांव पर लगा रखी थी. वहीं मॉडल दीक्षा सिंह और लंदन रिटर्न उर्वशी यादव को पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. - यूपी में सोमवार तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
प्रदेश सरकार ने आंशिक करोना कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. पहले सरकार ने प्रत्येक सप्ताह दो दिवसीय आंशिक बंदी की घोषणा की थी. शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू किया था. इसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर गुरुवार छह मई तक कर दिया. अब लॉकडाउन समाप्त होने से पहले ही योगी सरकार ने आज लॉकडाउन को 10 मई तक बढ़ा दिया है. - उत्तर प्रदेश में 38 हजार से अधिक बच्चों पर कोविड-19 का अटैक
यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है. यह वायरस बुजुर्ग, वयस्क और महिलाओं के साथ-साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 3 मई तक 0-9 वर्ष के 38,269 बच्चे वायरस की चपेट में आ चुके हैं. - राज्य के कैबिनेट मंत्री समेत परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के परिवार में 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा हुआ है. परिवार में चौधरी लक्ष्मी नारायण, पत्नी ममता चौधरी, बेटी, मंत्री के भाई राजवीर चौधरी, ड्राइवर सहित 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. - 'हाथी' ने तोड़ा ब्रह्मचर्य...फिर भी रह गया ख्वाब अधूरा
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र उर्फ हाथी सिंह ने आजीवन ब्रह्मचर्य रहने का व्रत रखा था, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव आते ही व्रत तोड़कर शादी कर ली और पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर पत्नी का नामाकंन कर दिया. पांच मई को आए परिणाम के बाद हाथी सिंह का चुनाव जीतने का ख्वाब एक बार फिर अधूरा रह गया.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें - यूपी की प्रमुख खबरें
बीजेपी के खिलाफ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने डाला ममता को वोट...ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन की मौत...'हाथी' ने तोड़ा ब्रह्मचर्य...फिर भी रह गया ख्वाब अधूरा...पढ़ें देश प्रदेश की बड़ी खबरें.
top ten 7 pm
- बीजेपी के खिलाफ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने डाला ममता को वोट: वसीम रिजवी
अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य वसीम रिजवी ने एक बार फिर बंगाल चुनाव और मतदान को लेकर विवादित बात कही है. वसीम रिजवी ने कहा कि भाजपा और हिंदुत्व के खिलाफ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पश्चिम बंगाल में ममता को वोट दिया है. वसीम रिजवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. - ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन की मौैत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना
राजधानी लखनऊ के चिनहट में ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान हादसा हो गया है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. - HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, 21 जून को होगी अगली सुनवाई
पूर्व सांसद उमाकान्त यादव के बेटे रविकान्त यादव ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को चुनौती दी थी. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकी याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. - क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नितिन गडकरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेवारी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अभी अगर सख्त सावधानियां नहीं बरतीं गईं, तो एक और लहर आ सकती है जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए मोदी को इस लड़ाई का मोर्चा गडकरी को संभालने देना चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है. - जब 4 कंधों के लिए अर्थी हुई लाचार, तब पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
कानपुर जिले में कोरोना से लोगों का हाल बेहाल है. रोज कोरोना के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं रिकॉर्ड मौतों से भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना से लोगों में दहशत का माहौल इस प्रकार है कि अब लोग किसी के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा रहे हैं. - नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार
जौनपुर में पंचायत चुनाव में सियासी रोमांच देखने को मिला. जहां कई सियासी दिग्गजों ने अपनी साख दांव पर लगा रखी थी. वहीं मॉडल दीक्षा सिंह और लंदन रिटर्न उर्वशी यादव को पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. - यूपी में सोमवार तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
प्रदेश सरकार ने आंशिक करोना कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. पहले सरकार ने प्रत्येक सप्ताह दो दिवसीय आंशिक बंदी की घोषणा की थी. शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू किया था. इसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर गुरुवार छह मई तक कर दिया. अब लॉकडाउन समाप्त होने से पहले ही योगी सरकार ने आज लॉकडाउन को 10 मई तक बढ़ा दिया है. - उत्तर प्रदेश में 38 हजार से अधिक बच्चों पर कोविड-19 का अटैक
यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है. यह वायरस बुजुर्ग, वयस्क और महिलाओं के साथ-साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 3 मई तक 0-9 वर्ष के 38,269 बच्चे वायरस की चपेट में आ चुके हैं. - राज्य के कैबिनेट मंत्री समेत परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के परिवार में 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा हुआ है. परिवार में चौधरी लक्ष्मी नारायण, पत्नी ममता चौधरी, बेटी, मंत्री के भाई राजवीर चौधरी, ड्राइवर सहित 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. - 'हाथी' ने तोड़ा ब्रह्मचर्य...फिर भी रह गया ख्वाब अधूरा
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र उर्फ हाथी सिंह ने आजीवन ब्रह्मचर्य रहने का व्रत रखा था, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव आते ही व्रत तोड़कर शादी कर ली और पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर पत्नी का नामाकंन कर दिया. पांच मई को आए परिणाम के बाद हाथी सिंह का चुनाव जीतने का ख्वाब एक बार फिर अधूरा रह गया.