लखनऊः मलिहाबाद में शुक्रवार को कार लूटकर दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी. शनिवार को गोसवा फाटक के पास राहुल का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था. पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी. अब इस मामले में रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ह्दयेश कुमार ने तीन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि राहुल और कहला निवासी सरफराज दोस्त थे. सरफराज अपने दो अन्य साथियों शाहबुद्दीन निवासी विकास नगर और इमरान अली निवासी गंज भरावन थाना अतरौली हरदोई के साथ वैगनआर कार से काकोरी पहुंचे. वहां दोनों ने एक दुकान से रबड़ी खरीदी और उसमें नशे की गोलियां मिलाकर राहुल को खिला दी. इसके बाद उसे लेकर दुबग्गा मछली मण्डी तक गये. कुछ देर बाद राहुल बेहोश होने लगा तो यह लोग गाड़ी वापस लेकर कहला आ गये. यहां तार से गला घोटकर राहुल की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर फरार हो गये. सर्विलांस टीम और इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह की मदद से गाड़ी मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास बाग में बरामद कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. सरफराज पर मलिहाबाद थाने में पास्को एक्ट का मामला 2015 में दर्ज किया गया था.
पढ़ेंः व्यापारी और उनके परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने दिया लूटकांड को अंजाम
एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों तक पुलिस ने पहुंचकर हत्याकांड का खुलासा किया. दोस्त ने कार लूटकर घटना की जानकारी किसी को न हो इसलिए राहुल की गला घोटकर हत्या कर दी.आरोपी शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक कर फरार हो गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप