लखनऊ: देश भर को मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिये केंद्र सरकार के फैसले के बाद लॉकडाउन कर दिया गया. लोगों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने देशभर के टोल टैक्स को टोल फ्री कर दिया है. जिससे लोगों तक आसानी से आवश्यक सामग्रियांं और इमरजेंसी सेवाएं बिना किसी रूकावट के तय समय पर पहुंचाई जा सके.
जहां एक तरफ केंद्र सरकार कोरोना से निपटने के लिए अहम फैसला ले रही है. वहीं देश भी एकजुट होकर इस लड़ाई में भागीदारी निभा रहा है. सरकार ने लॉकडाउन के बाद देशभर के टोल टैक्स को टोल फ्री करने का एक और अहम फैसला लिया है. जिससे आवश्यक सामग्री की आपूर्ति होती रहे और लोगों तक आसानी से जरूरत की चीजें पहुंचाई जा सके.
इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ को प्रयागराज से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बने टोल टैक्स पहुंची. जहां टोल मैनेजर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज सुबह यानि गुरुवार को 10:00 बजे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जैसे ही हमें मेल द्वारा आदेश प्राप्त हुआ तत्काल प्रभाव से सभी लेन को टैक्स फ्री कर दिया गया. सिर्फ दो इमरजेंसी लेन आने जाने के लिए खोली गई हैं.