लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मार्च माह से गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ इलाकों में हीटवेव चलने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है. वहीं, आने वाले दिनों में गर्मी और कड़े तेवर दिखाएगी. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है. प्रदेश के कानपुर देहात, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अभी प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, बल्कि अधिकतम तापमान में दो से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की बात कही गई है.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इसे भी पढ़ें - रेगिस्तीन को भी मात दे रहा आगरा में तापमान, UP के TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. तापमान बढ़ने से हीटवेव की संभावना बढ़ सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप