ETV Bharat / state

UP Weather Update: करवट ले रहा है मौसम, जानें अपने शहर का हाल - uttar pradesh Weather

यूपी में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिसके प्रभाव से मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले 8-10 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी व बढ़ोतरी देखी जा रही है. तापमान कम-ज्यादा होने से मौसम सामान्य बना हुआ है.

मौसम.
मौसम.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 8:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो रहा है. वहीं, शीत ऋतु भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला शुक्रवार को सबसे अधिक ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला सबसे गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. वहीं, कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम के समय कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा पड़ सकता है.

जिलाधिकारी ने मातहतों को जारी किया आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा समस्त शासकीय अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि शीत ऋतु में ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए रात्रि विश्राम हेतु चिकित्सालय में रैन बसेरे का कोविड-19 का अनुपालन कराते हुए संचालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि शीतलहर के कारण किसी की मृत्यु भोजन, वस्त्र, आश्रय व चिकित्सा के अभाव में न हो.

जिला अधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि शीत ऋतु में ठंड के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के फुटपाथ एवं अन्य खुले स्थानों पर रात्रि में सोने वाले निराश्रित व असहाय वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु रैन बसेरों का कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए संचालन सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने बताया कि शीतलहर से बचाव शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से है. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि उक्त के साथ-साथ शहर के चार कोनों में क्लाथ बैंक की भी स्थापना की गई है, ताकि जो लोग चादर, गद्दे व कपड़े दान देना चाहते हैं आसानी से दान कर सकें. यह कपड़े निराश्रित, गरीब लोगों को वितरित किए जाएंगे. अतः उक्त संदर्भ में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. इसके साथ ही रैन बसेरों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए.

प्रमुख शहरों में तापमान

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह व शाम हल्का कोहरा के साथ धुंध छाई रहेगी. उसके बाद आसमान साफ रहेंगे. वहीं, अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से मौसम सूखा बना हुआ है. आने वाले 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.


इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: सुबह व शाम हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही मौसम रहेगा सामान्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो रहा है. वहीं, शीत ऋतु भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला शुक्रवार को सबसे अधिक ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला सबसे गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. वहीं, कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम के समय कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा पड़ सकता है.

जिलाधिकारी ने मातहतों को जारी किया आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा समस्त शासकीय अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि शीत ऋतु में ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए रात्रि विश्राम हेतु चिकित्सालय में रैन बसेरे का कोविड-19 का अनुपालन कराते हुए संचालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि शीतलहर के कारण किसी की मृत्यु भोजन, वस्त्र, आश्रय व चिकित्सा के अभाव में न हो.

जिला अधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि शीत ऋतु में ठंड के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के फुटपाथ एवं अन्य खुले स्थानों पर रात्रि में सोने वाले निराश्रित व असहाय वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु रैन बसेरों का कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए संचालन सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने बताया कि शीतलहर से बचाव शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से है. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि उक्त के साथ-साथ शहर के चार कोनों में क्लाथ बैंक की भी स्थापना की गई है, ताकि जो लोग चादर, गद्दे व कपड़े दान देना चाहते हैं आसानी से दान कर सकें. यह कपड़े निराश्रित, गरीब लोगों को वितरित किए जाएंगे. अतः उक्त संदर्भ में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. इसके साथ ही रैन बसेरों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए.

प्रमुख शहरों में तापमान

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह व शाम हल्का कोहरा के साथ धुंध छाई रहेगी. उसके बाद आसमान साफ रहेंगे. वहीं, अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से मौसम सूखा बना हुआ है. आने वाले 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.


इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: सुबह व शाम हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही मौसम रहेगा सामान्य

Last Updated : Nov 27, 2021, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.