लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु शुरू हो गई है. मौसम के अनुसार ठंडक सुबह व शाम पड़ रही है. कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी गिर रहा है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर धूप का असर कम होने की वजह से ठंडक महसूस की जा रही है. राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम हल्की ठंड के साथ दिन में धूप निकलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले से 6-7 दिनों में मौसम सामान्य बना रहेगा. जहां अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम हल्का कोहरा रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है मौसम के हिसाब से ठंडक सुबह शाम पड़ रही है. आने वाले 10-12 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक 2% की गिरावट होगी. जहां दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- यूपी में शीतलहर की आहट, बढ़ने लगी ठंड, जानें अपने शहर का हाल