लखनऊ: देश के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में भयंकर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है तो कहीं भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. वहीं बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है रोजमर्रा के कामों में बारिश ने खलल डाल रखा है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी मानसून कि गतिविधियां देखने को मिल रही है. लखनऊ की बात करें तो यहां दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश मे 28 जुलाई तक झमाझम बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश में कुछ कमी आएगी. तेज बारिश होने के कारण गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच सहित कई अन्य जिलों में धान के खेतों में पानी भर गया है. वहीं, नहर कट जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार सोमवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मेरठ, हापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी व इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ तेज रफ्तार हवा चलने की चेतावनी मौसम विभाग की ओल से जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें-राम नगरी में सरयू ने धारण किया विकराल रूप, तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश जारी है. ये बारिश 28 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा. धीरे-धीरे बारिश कम होगी. इस बार बारिश सामान्य है सितंबर माह तक हल्की फुल्की बारिश जारी रहेगी. प्रदेश के उत्तरी इलाकों में और तराई वाले जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.