ETV Bharat / state

तौकते तूफान का असर हुआ खत्म, मौसम रहेगा साफ

author img

By

Published : May 22, 2021, 11:39 AM IST

तौकते तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी पड़ा है. दिन पहले से राजधानी समेत प्रदेश भर में जमकर बारिश हुई औक मौसम सुहाना हो गया है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आगे मौसम साफ रहने की संभावना है.

लखनऊ मौसम की खबर
लखनऊ मौसम की खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तूफान व पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है. खासकर तौकते तूफान के कारण मंगलवार से ही प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे. बुधवार, गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने के साथ ही दिनभर बादल छाए रहे, जिससे गर्मी के महीने में मौसम खुशगवार हो गया. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार को भी कहीं-कहीं बादल छाए रहे. कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब पश्चिमी विक्षोभ व तूफान का असर समाप्त हो रहा है, जिससे आसमान साफ रहेगा वह धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून समय पर चल रहा है. 31 मई तक मानसून केरल पहुंच जाएगा. उत्तर प्रदेश में भी समय से मानसून आएगा.

जानिए, शनिवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ23.038.0
कानपुर24.035.0
मुजफ्फरनगर20.033.0
वाराणसी22.032.0
बांदा25.036.0
गोरखपुर25.032.0
आगरा24.036.0
अलीगढ़23.036.0
मेरठ22.034.0
झांसी25.038.0
प्रयागराज26.034.0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तूफान व पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है. खासकर तौकते तूफान के कारण मंगलवार से ही प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे. बुधवार, गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने के साथ ही दिनभर बादल छाए रहे, जिससे गर्मी के महीने में मौसम खुशगवार हो गया. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार को भी कहीं-कहीं बादल छाए रहे. कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब पश्चिमी विक्षोभ व तूफान का असर समाप्त हो रहा है, जिससे आसमान साफ रहेगा वह धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून समय पर चल रहा है. 31 मई तक मानसून केरल पहुंच जाएगा. उत्तर प्रदेश में भी समय से मानसून आएगा.

जानिए, शनिवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ23.038.0
कानपुर24.035.0
मुजफ्फरनगर20.033.0
वाराणसी22.032.0
बांदा25.036.0
गोरखपुर25.032.0
आगरा24.036.0
अलीगढ़23.036.0
मेरठ22.034.0
झांसी25.038.0
प्रयागराज26.034.0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.