ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट: UP में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, हल्की बारिश की आसार - यूपी मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई जा रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

uttar pradesh weather
यूपी मौसम.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:37 AM IST

लखनऊ: पिछले एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहा है. सोमवार को बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तेज हवाओं के झोंकों ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों में बुधावार को हल्की बारिश की आसार भी जताई जा रही है. इसके साथ ही कई जिलों में गर्मी बरकरार रह सकती है.

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यह मानसूनी बारिश नहीं बल्कि प्री मानसूनी बारिश है. उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन अगले दो से तीन दिनों में होगा. पहले यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश होगी. उसके बाद मध्य यूपी फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

प्रदेश के 10 जिलों में आज का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
आगरा4430
अलीगढ़4330
प्रयागराज3828
वाराणसी3525
कानपुर3728
शाहजहांपुर3828
गोरखपुर3426
मेरठ4028
बरेली3827
लखनऊ3927
बांदा3824

लखनऊ: पिछले एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहा है. सोमवार को बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तेज हवाओं के झोंकों ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों में बुधावार को हल्की बारिश की आसार भी जताई जा रही है. इसके साथ ही कई जिलों में गर्मी बरकरार रह सकती है.

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यह मानसूनी बारिश नहीं बल्कि प्री मानसूनी बारिश है. उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन अगले दो से तीन दिनों में होगा. पहले यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश होगी. उसके बाद मध्य यूपी फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

प्रदेश के 10 जिलों में आज का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
आगरा4430
अलीगढ़4330
प्रयागराज3828
वाराणसी3525
कानपुर3728
शाहजहांपुर3828
गोरखपुर3426
मेरठ4028
बरेली3827
लखनऊ3927
बांदा3824
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.