लखनऊ : सब्जी मंडी में हरी सब्जियों से लेकर आलू-प्याज आदि का भाव आगामी कई बड़े त्योहारों के चलते जस के तस बने रहने की संभावना है. आज भी मंडी में सब्जियों के रेट कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी लखनऊ के मंडी में आलू 30 से 40 रुपए प्रति किलो के भाव से बीक रहा है, जबकि प्याज की कीमत 30 से 35 रुपए किलो है. लखनऊ के सब्जी मंडियों में ठंडी का मौसम आते ही, हर तरह की सब्जियों की आवक बढ़ गई. लेकिन सब्जियों की रेट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी में टमाटर 35 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बीक रहा है, जबकि भिंडी की कीमत 40 से 50 रुपए किलो है.
सब्जियों के नाम | दाम/प्रति किलो |
प्याज | 30-35 रुपये |
आलू | 30-40 रुपये |
लोबिया | 60-70 रुपये |
बंधा गोभी | 20-25 रुपये |
तरोई | 40 रुपये |
टमाटर | 35-40 रुपये |
फूलगोभी | 25-30 रुपये |
भिंडी | 40-50 रुपये |
बैगन | 15-20 रुपये |
मिर्च | 40-50 रुपये |
परवल | 60-80 रुपये |
सेम | 70-80 रुपये |
शिमला मिर्च | 80-90 रुपये |
लौकी | 25-30 रुपये |
राजधानी लखनऊ में त्योहार की वजह से सब्जियों की रेट में कुछ तेजी ही देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से इसका बोझ निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है.