लखनऊ: शुक्रवार को भी सब्जी मंडी का रेट त्योहारों के चलते जस का तस बना रहेगा. साल के आखिरी महीनों नवंबर-दिसंबर में कई बड़े त्योहार आ रहे हैं, इसलिए सब्जी के रेट बरकरार रहेंगे. सर्दी का मौसम आते ही राजधानी की सब्जी मंडियों में हर तरह की सब्जियों की आवक बढ़ गई है. वहीं सब्जियों के रेट की बात करें तो अभी सब्जी के रेट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इन दिनों सबसे अधिक आलू-प्याज के दाम बढ़े हैं. मंडियों में प्याज 65 से 70 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है, जबकि आलू 35-40 रुपये किलो है.
आज सब्जी का फुटकर भाव
सब्जी का नाम | दाम |
प्याज | 65-70 रुपये किलो |
आलू | 35-40 रुपये किलो |
लोबिया | 60-70 रुपये किलो |
पत्ता गोभी | 30-40 रुपये किलो |
तरोई | 35 रुपये किलो |
टमाटर | 40-50 रुपये किलो |
फूलगोभी | 25-30 रुपये किलो |
भिंडी | 50-60 रुपये किलो |
बैगन | 25-30 रुपये किलो |
मिर्च | 60-80 रुपये किलो |
परवल | 60-70 रुपये किलो |
सेम | 80-90 रुपये किलो |
शिमला मिर्च | 80-90 रुपये किलो |
लौकी | 25-30 रुपये किलो |
सब्जियों के रेट बढ़ने का पहला कारण सब्जियों की कम आवक, दूसरा कारण जल्दी तैयार हाेने वाली सब्जियां का देर से मंडी पहुंचना है. वहीं इस बार अभी बैगन, गोभी, लौकी सहित कई सब्जियों की आवक काफी है.