लखनऊ : राजधानी की सब्जी मंडियों में हर तरह की सब्जियां इस समय उपलब्ध हैं. हरी सब्जियों की मांग पहले की अपेक्षा बढ़ गई है, क्योंकि मंडी में रेट दर पहले की अपेक्षा कम हो गई है. वहीं कुछ सब्जियों की रेट दर राहत दे रही है. जैसे लौकी, फूल गोभी, बैगन जैसी सब्जियां आजकल घर की थालियों की रंगत बढ़ा रही है.
सब्जियों के नाम | दाम/प्रति किलो |
सोया मेथी | 20 रुपये |
प्याज | 25-30 रुपये |
आलू | 30-35 रुपये |
टमाटर | 35-40 रुपये |
फूलगोभी | 25-30 रुपये |
भिंडी | 35-40 रुपये |
बैगन | 15-20 रुपये |
मिर्च | 40-50 रुपये |
परवल | 60-80 रुपये |
सेम | 60-70 रुपये |
धनिया | 30-35 रुपये |
शिमला मिर्च | 60-80 रुपये |
लौकी | 15-20 रुपये |
नया आलू | 40-45 रुपये |
पालक | 10-15 रुपये |
राजधानी लखनऊ में त्योहार की वजह से सब्जियों की रेट में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. इस वजह से इसका बोझ निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों पर कम पड़ रहा है.