लखनऊः सर्दी आते ही एक ओर जहां हरी सब्जी के भाव गिरे हैं तो वहीं लहसुन के बाद टमाटर के भाव चढ़ने लगे हैं. इससे किचेन का बजट प्रभावित हो रहा है. इन दिनों फुटकर में टमाटर 60 से 70 रुपए किलो तक बिक रहा है. इससे एक बार फिर लोग टमाटर के नखरे से परेशान होने लगे हैं.
उत्तर प्रदेश में टमाटर की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है अचानक टमाटर के दामों में हुई इस बढ़ोत्तरी ने आम लोगों के किचन का बजट हिला दिया है.
लखनऊ के शरद अग्रवाल ने कहा कि हर साल देखा जाता है कि मौसम की वजह से सब्जियों के दाम में काफी इजाफा होता है. इस बार तो प्याज़ ने रुला ही दिया था, अब राहत मिली है. अब टमाटर ने बजट बिगाड़ा है.
चौक सब्जी मंडी के फुटकर सब्जी की दुकान लगाने वाले सरवन कश्यप ने कहा कि पिछले 2 हफ़्तों में टमाटर के दाम में इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में टमाटर 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है. उन्होंने कहा कि टमाटर के अलावा अदरक और लहसुन भी महंगा है.
टमाटर के थोक व्यापारी लाला यादव ने बताया कि अचानक टमाटर के भाव में बढ़ोतरी की वजह यूपी समेत देशभर में मॉनसून से पूर्व हुई बारिश है. इससे टमाटर समेत कई तरह की सब्जियां खराब हो गई हैं. इसका असर टमाटर पर पड़ा है. इसके दामों में अचानक थोड़ा इजाफा हुआ है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस बार प्रदेश में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ी जिसकी वजह से पैदावार बहुत कम हुई. पैदावार कम होने से मंडियों में आवक कम हो गई. इससे टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. हालांकि टमाटर के दामों में आई तेजी कुछ दिनों की मेहमान है.
फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
आलू नया- 30 रुपये
आलू पुराना- 20 रुपए
प्याज 60 रुपये
परवल- 40 रुपये
शिमला- 40 रुपये
तोरई- 55 रुपये
करेला- 40 रुपये
गाजर- 40 रुपये
सेम- 50 रुपये
लहसुन- 320 रुपये
फूल गोभी- 12 रुपये/प्रति पीस
भिंडी- 40 रुपये
पालक- 30 रुपये
लौकी- 20 रुपये
कद्दू- 20 रुपये
टमाटर- 60 से 70 रुपये
घुइयां- 40 रुपये
हरी मिर्च- 50 रुपये
अदरक- 180 रुपये
नीबू- 90 रुपये
धनिया- 30 रुपये
खीरा- 40 रुपये
इन दिनों सब्जी मंडी में लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही टमाटर का दाम सुनते ही लोगो के चहरे अचानक लाल हुए जा रहे है. अचानक टमाटर का भाव चढ़ने से लोगोौं की दिक्कतें बढ़ गईं हैं.
ये भी पढ़ेंः कासगंज में मां-बाप बच्ची को कार में छोड़कर गए अस्पताल, चालक ने की छेड़खानी