- डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
ईटीवी भारत ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए उसके कवरेज को पुरस्कृत किया गया है. वान-इफ्रा साउथ एशियन डिटिजटल मीडिया अवार्ड्स 2020 द्वारा बेस्ट प्रोजेक्ट इन न्यूज लिटरेसी कैटगरी के लिए ईटीवी भारत को यह अवार्ड दिया गया है - 400 करोड़ का ऋण वितरित कर सीएम ने रोजगार से जोड़े लोग
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम ब्रह्मलीन महंत दिव्या नाथ स्मृति पार्क में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा आयोजित वृद्ध ऋण वितरण शिविर में कुल 28,500 किसानों और व्यवसायियों को चेक प्रदान किए. इस दौरान सीएम ने करीब 400 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की. इसमें 12 जिलों के 18 लाभार्थियों को सीएम ने मंच पर अर्जेंट बुलाकर चेक प्रदान किए गए तथा बाकि की धनराशि सीधे बैंक में ट्रांसफर की जाएगी. यह धनराशि स्टार्टअप शुरू करने के लिए दी गई है. कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न बैंकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और स्टालों का भी निरीक्षण किया. - असम में 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी भाजपा, 26 सीटों पर एजीपी : सूत्र
असम विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ है कि भाजपा 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन का औपचारिक एलान कल किया जाएगा. - सपा की सरकार बनी तो हटाएंगे EVM: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. झांसी में प्रेस कांफ्रेंस में सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो ईवीएम हटाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर किसी को भरोसा नहीं है. अमेरिका में चुनाव हो गया. कई दिनों तक काउंटिंग होती रही. भरोसा बैलेट से ही आएगा. - प.बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : राजनीतिक पार्टियों की 'गिरफ्त' में फिल्मी सितारे
चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच फिल्मी सितारों को अपने-अपने पक्ष में करने की होड़ मची हुई है. कोई भी पार्टी पीछे नहीं रहना चाहती है. आम वोटर पर इसका कितना असर पड़ता है, इसके बारे में निश्चिंतता के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता है. इसके बावजूद चाहे वह तृणमूल हो या भाजपा, दोनों के बीच सितारों को गिरफ्त में लेने की होड़ मची हुई है. - तमिलनाडु में राहुल के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जाए : भाजपा का आयोग से अनुरोध
भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राज्य में चुनाव प्रचार से रोका जाए. तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होना है. भाजपा ने आयोग से यह अनुरोध भी किया कि वह युवाओं को एक और स्वतंत्रता संग्राम के लिये उकसाने के लिए गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे. - पीलीभीत के तीन युवकों पर नेपाल पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत
यूपी के पीलीभीत से नेपाल घूमने गए तीन युवकों पर नेपाल पुलिस ने किसी बात पर बहस होने पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक इंडो-नेपाल सीमा को पार कर भारत में प्रवेश कर गया. वहीं तीसरे युवक के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है. घटना की जानकारी मिलने पर बॉर्डर पर फोर्स तैनात कर दी गई है. - नाबालिग से रेप मामले में आरोपी को 7 साल की सजा
कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र के एक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नाबालिग के अपहरण व रेप के अभियुक्त को दोषी पाए जाने पर सात साल के सश्रम कारावास की सजा दी है. साथ ही कोर्ट ने 40 हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया है. - मुख्यमंत्री जी, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा, इतना लिखकर दारोगा ने खुद को गोली मार ली
विधानसभा के गेट नम्बर सात के पास एक दारोगा ने खुद को मार ली. विधानसभा गेट नंबर 7 पर खुद को गोली मारने वाले दारोगा का नाम निर्मल कुमार है. उनके पास से एक लाइन का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में दारोगा निर्मल कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखी है- "मुख्यमंत्री जी ! मैं बीमार हूं. मैं जा रहा हूं. मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा." दारोगा निर्मल कुमार के इस मार्मिक सुसाइड नोट ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया. साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक 55 साल के निर्मल कुमार चौबे अवसादग्रस्त थे. वह लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. - ढाई करोड़ की अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
अमेठी में पंचायत चुनाव से पहले जिले की जगदीशपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 'नशा मुक्त अमेठी अभियान' के तहत पुलिस ने 2 किलो 650 ग्राम स्मैक, 4 किलो 150 ग्राम डोडा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए स्मैक व डोडा की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. बीती रात करीब 11 बजे इन अभियुक्तों को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगौली गांव से गिरफ्तार से किया गया है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - अखिलेश यादव
डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार...400 करोड़ का ऋण वितरित कर सीएम ने रोजगार से जोड़े लोग...असम में 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी भाजपा...अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनी तो हटाएंगे ईवीएम...पढे़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
ईटीवी भारत ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए उसके कवरेज को पुरस्कृत किया गया है. वान-इफ्रा साउथ एशियन डिटिजटल मीडिया अवार्ड्स 2020 द्वारा बेस्ट प्रोजेक्ट इन न्यूज लिटरेसी कैटगरी के लिए ईटीवी भारत को यह अवार्ड दिया गया है - 400 करोड़ का ऋण वितरित कर सीएम ने रोजगार से जोड़े लोग
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम ब्रह्मलीन महंत दिव्या नाथ स्मृति पार्क में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा आयोजित वृद्ध ऋण वितरण शिविर में कुल 28,500 किसानों और व्यवसायियों को चेक प्रदान किए. इस दौरान सीएम ने करीब 400 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की. इसमें 12 जिलों के 18 लाभार्थियों को सीएम ने मंच पर अर्जेंट बुलाकर चेक प्रदान किए गए तथा बाकि की धनराशि सीधे बैंक में ट्रांसफर की जाएगी. यह धनराशि स्टार्टअप शुरू करने के लिए दी गई है. कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न बैंकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और स्टालों का भी निरीक्षण किया. - असम में 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी भाजपा, 26 सीटों पर एजीपी : सूत्र
असम विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ है कि भाजपा 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन का औपचारिक एलान कल किया जाएगा. - सपा की सरकार बनी तो हटाएंगे EVM: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. झांसी में प्रेस कांफ्रेंस में सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो ईवीएम हटाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर किसी को भरोसा नहीं है. अमेरिका में चुनाव हो गया. कई दिनों तक काउंटिंग होती रही. भरोसा बैलेट से ही आएगा. - प.बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : राजनीतिक पार्टियों की 'गिरफ्त' में फिल्मी सितारे
चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच फिल्मी सितारों को अपने-अपने पक्ष में करने की होड़ मची हुई है. कोई भी पार्टी पीछे नहीं रहना चाहती है. आम वोटर पर इसका कितना असर पड़ता है, इसके बारे में निश्चिंतता के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता है. इसके बावजूद चाहे वह तृणमूल हो या भाजपा, दोनों के बीच सितारों को गिरफ्त में लेने की होड़ मची हुई है. - तमिलनाडु में राहुल के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जाए : भाजपा का आयोग से अनुरोध
भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राज्य में चुनाव प्रचार से रोका जाए. तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होना है. भाजपा ने आयोग से यह अनुरोध भी किया कि वह युवाओं को एक और स्वतंत्रता संग्राम के लिये उकसाने के लिए गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे. - पीलीभीत के तीन युवकों पर नेपाल पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत
यूपी के पीलीभीत से नेपाल घूमने गए तीन युवकों पर नेपाल पुलिस ने किसी बात पर बहस होने पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक इंडो-नेपाल सीमा को पार कर भारत में प्रवेश कर गया. वहीं तीसरे युवक के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है. घटना की जानकारी मिलने पर बॉर्डर पर फोर्स तैनात कर दी गई है. - नाबालिग से रेप मामले में आरोपी को 7 साल की सजा
कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र के एक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नाबालिग के अपहरण व रेप के अभियुक्त को दोषी पाए जाने पर सात साल के सश्रम कारावास की सजा दी है. साथ ही कोर्ट ने 40 हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया है. - मुख्यमंत्री जी, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा, इतना लिखकर दारोगा ने खुद को गोली मार ली
विधानसभा के गेट नम्बर सात के पास एक दारोगा ने खुद को मार ली. विधानसभा गेट नंबर 7 पर खुद को गोली मारने वाले दारोगा का नाम निर्मल कुमार है. उनके पास से एक लाइन का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में दारोगा निर्मल कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखी है- "मुख्यमंत्री जी ! मैं बीमार हूं. मैं जा रहा हूं. मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा." दारोगा निर्मल कुमार के इस मार्मिक सुसाइड नोट ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया. साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक 55 साल के निर्मल कुमार चौबे अवसादग्रस्त थे. वह लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. - ढाई करोड़ की अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
अमेठी में पंचायत चुनाव से पहले जिले की जगदीशपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 'नशा मुक्त अमेठी अभियान' के तहत पुलिस ने 2 किलो 650 ग्राम स्मैक, 4 किलो 150 ग्राम डोडा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए स्मैक व डोडा की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. बीती रात करीब 11 बजे इन अभियुक्तों को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगौली गांव से गिरफ्तार से किया गया है.