- टीका लगने के बाद नर्स से बोले पीएम मोदी- लगा भी दी, पता भी नहीं चला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई. - JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, कुल्हड़ चाय की ली चुस्की
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह जेपी नड्डा ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने षोडशोपचार के साथ पूजन किया. इसके बाद उन्होंने कुल्हड़ में चाय का आनंद लिया. - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सिविल अस्पताल, वैक्सीनेशन का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वैक्सीनेशन के दौरान लाभार्थियों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. वैक्सीनेशन सुविधाजनक व सरल होना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें. - कोरोना वैक्सीनेशन फेज-3: UP में 23 हजार को मिलेगा लाभ, देने होंगे 250
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया. तीसरे चरण में आम लोगों में 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के वह लोग, जिनको शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी हैं, उनको टीका लगाया जाना है. निजी अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए लोगों को 250 रुपये देने पड़ेंगे. - बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी, प्रोसेस्ड फूड का वैश्विक मार्केट में करना होगा विस्तार
कृषि क्षेत्र में बजट के कार्यान्वयन पर वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगातार बढ़ते हुए कृषि उत्पादन के बीच, 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फिर फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्रांति और वैल्यू एडिशन की आवश्यकता है. देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर ये काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता. - अलीगढ़ में दलित किशोरी की हत्या, शव ले जाते समय ग्रामीणों ने किया विरोध
अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद के गांव के बाहर किशोरी का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इस दौरान जब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीण उग्र हो गए. पुलिस ने बमुश्किल अपनी जांच प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. - यूपी में दोबारा गुलजार हुए स्कूल, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान
मऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगभग 1 साल से बंद प्राथमिक विद्यालय आज खुल गए हैं .बच्चों के आगमन को लेकर के विद्यालय में काफी उत्सव का माहौल है. शिक्षकों ने पूरे विद्यालय परिसर को सजाया है. साथ ही बच्चों का धूमधाम से स्वागत किया जा रहा है. जनपद के रकौली प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षकों ने बच्चों को गुलाब देकर के स्वागत किया. - मिर्जापुर में शराब पीने से दो लोगो की मौत
मिर्जापुर जिले की देहात कोतवाली के नेवढ़िया में शराब पीने के बाद बीमार दो लोगों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब से दोनों की मौत हुई है. मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी. डीएम ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. डीएम ने मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं. - मकान मालकिन समेत दो बच्चों को लगाई आग, एक की मौत
कानपुर देहात में महिला सिपाही के पति ने अपने मकान मालकिन और उनके दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना में महिला समेत दोनों बच्चे बुरी तरह जल गए. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. - खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा दिव्यांग
यूपी के कन्नौज में बड़े भाई की मौत के बाद भाभी ने संपत्ति हड़पने की नियत से कागजों में हेराफेरी कर अपने देवर को मृत दिखा दिया. अब दिव्यांग देवर खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने बीते शनिवार को गुरसहायगंज थाना में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत की थी. जिस पर डीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल कन्हैया लाल को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी. फिलहाल इस मामले की जांच गुरसहायगंज थाना प्रभारी को सौंप दी गई है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी, प्रोसेस्ड फूड का वैश्विक मार्केट में करना होगा विस्तार...JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सिविल अस्पताल, वैक्सीनेशन का लिया जायजा..अलीगढ़ में दलित किशोरी की हत्या...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- टीका लगने के बाद नर्स से बोले पीएम मोदी- लगा भी दी, पता भी नहीं चला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई. - JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, कुल्हड़ चाय की ली चुस्की
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह जेपी नड्डा ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने षोडशोपचार के साथ पूजन किया. इसके बाद उन्होंने कुल्हड़ में चाय का आनंद लिया. - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सिविल अस्पताल, वैक्सीनेशन का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वैक्सीनेशन के दौरान लाभार्थियों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. वैक्सीनेशन सुविधाजनक व सरल होना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें. - कोरोना वैक्सीनेशन फेज-3: UP में 23 हजार को मिलेगा लाभ, देने होंगे 250
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया. तीसरे चरण में आम लोगों में 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के वह लोग, जिनको शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी हैं, उनको टीका लगाया जाना है. निजी अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए लोगों को 250 रुपये देने पड़ेंगे. - बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी, प्रोसेस्ड फूड का वैश्विक मार्केट में करना होगा विस्तार
कृषि क्षेत्र में बजट के कार्यान्वयन पर वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगातार बढ़ते हुए कृषि उत्पादन के बीच, 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फिर फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्रांति और वैल्यू एडिशन की आवश्यकता है. देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर ये काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता. - अलीगढ़ में दलित किशोरी की हत्या, शव ले जाते समय ग्रामीणों ने किया विरोध
अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद के गांव के बाहर किशोरी का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इस दौरान जब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीण उग्र हो गए. पुलिस ने बमुश्किल अपनी जांच प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. - यूपी में दोबारा गुलजार हुए स्कूल, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान
मऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगभग 1 साल से बंद प्राथमिक विद्यालय आज खुल गए हैं .बच्चों के आगमन को लेकर के विद्यालय में काफी उत्सव का माहौल है. शिक्षकों ने पूरे विद्यालय परिसर को सजाया है. साथ ही बच्चों का धूमधाम से स्वागत किया जा रहा है. जनपद के रकौली प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षकों ने बच्चों को गुलाब देकर के स्वागत किया. - मिर्जापुर में शराब पीने से दो लोगो की मौत
मिर्जापुर जिले की देहात कोतवाली के नेवढ़िया में शराब पीने के बाद बीमार दो लोगों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब से दोनों की मौत हुई है. मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी. डीएम ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. डीएम ने मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं. - मकान मालकिन समेत दो बच्चों को लगाई आग, एक की मौत
कानपुर देहात में महिला सिपाही के पति ने अपने मकान मालकिन और उनके दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना में महिला समेत दोनों बच्चे बुरी तरह जल गए. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. - खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा दिव्यांग
यूपी के कन्नौज में बड़े भाई की मौत के बाद भाभी ने संपत्ति हड़पने की नियत से कागजों में हेराफेरी कर अपने देवर को मृत दिखा दिया. अब दिव्यांग देवर खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने बीते शनिवार को गुरसहायगंज थाना में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत की थी. जिस पर डीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल कन्हैया लाल को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी. फिलहाल इस मामले की जांच गुरसहायगंज थाना प्रभारी को सौंप दी गई है.