- आगरा: सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 9 पहुंची
आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंडी समिति के पास डिवाइडर तोड़कर कर स्कॉर्पियो सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में स्कार्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें से एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. राहगीरों और पुलिस ने मिलकर स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बमुश्किल आधे घंटे में बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना पर एसपी सिटी, एसएसपी के साथ ही एडीजी राजीव कृष्ण मौके पर पहुंचे. - अस्पताल में भर्ती हैं ममता, सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी
नंदीग्राम की घटना के बाद प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. बुधवार को ममता ने दावा किया था कि उन पर हमला हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालांकि, इस घटना पर भाजपा ने आश्चर्य जताया है. पार्टी का कहना है कि जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद उन पर हमला कैसे हो सकता है. - 21 वीं सदी में चीन सबसे बड़ा सामरिक खतरा : पेंटागन
अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारी का मानना है कि दुनिया के सामने चीन सबसे बड़ा सामरिक खतरा है. इससे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि चीन पीएलए का आकार लगातार बढ़ा रहा है और उसकी संयुक्त क्षमताओं में बढ़ोतरी कर रहा है, ऐसे में हिंद-प्रशांत में सैन्य संतुलन अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के लिए अधिक प्रतिकूल हो गया है. - गोरखपुर में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या
यूपी के गोरखपुर जिले में बदमाशों ने बसपा नेता रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस मामले में एसएसपी का कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. - पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के खाने का बदलेगा टेस्ट, फतेहगढ़ सेंट्रल जेल होगा नया ठिकाना
पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का नया ढिकाना अब फतेहगढ़ जेल बनने वाला है. उन्हें प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. आज सुबह करीब सवा दस बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व सांसद को नैनी सेंट्रल जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के लिये रवाना कर दिया गया. - काशी में दिखी एकता की मिसाल, शिव भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा
आज काशी में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और हर कोई बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है. इन सबके बीच एक अलग और चौका देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली है. जहां बाबा के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की. इस दौरान पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि देश में हर धर्म के लिए हर त्यौहार समान महत्व रखता है. - पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों के चुनाव में स्टार प्रचारक बने रवि किशन
भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन को तमिलनाडु ,पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही सांसद रवि किशन ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उनपर दिखाया है उसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे. पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में वह पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास सदैव करते रहेंगे. - गोरखपुर पहुंचे किसान नेता राकेश सिंह टिकैत, बोले- सब कुछ बेच रही है केंद्र सरकार
बलिया से दिल्ली जाने के लिए राकेश टिकैत सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचे. यहां से वह हमसफर एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली रवाना होने से पूर्व राकेश टिकैत ने भाकियू के कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब कुछ बेच रही है. देश को लुटेरों से बचाना है. - दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
सरकार के सख्त रवैये के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कन्नौज के तालग्राम थाना इलाके के रसूलाबाद गांव में सामने आया है. जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद ससुराल नादेमऊ जाकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित ने पति के खिलाफ सौरिख थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. - विश्व किडनी दिवस: गुर्दे के स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं
किडनी संबंधी रोगों की जटिलताओं और रोगों के संबंध में दुनिया भर में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वर्ष 2006 में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन ने मिलकर 66 देशों में इस आयोजन की शुरुआत की थी। इस वर्ष यह विशेष दिवस 'किडनी रोग के साथ अच्छी तरह से रहना है' थीम पर आयोजित किया जा रहा है। विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य दुनिया में गुर्दे की बीमारियों के बढ़ते प्रसार को रोकना और उसकी व्यापकता को कम करना है।
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
आगरा सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 9...अस्पताल में भर्ती हैं ममता, सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी...पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के खाने का बदलेगा टेस्ट, फतेहगढ़ सेंट्रल जेल होगा नया ठिकाना...पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों के चुनाव में स्टार प्रचारक बने रवि किशन...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
- आगरा: सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 9 पहुंची
आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंडी समिति के पास डिवाइडर तोड़कर कर स्कॉर्पियो सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में स्कार्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें से एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. राहगीरों और पुलिस ने मिलकर स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बमुश्किल आधे घंटे में बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना पर एसपी सिटी, एसएसपी के साथ ही एडीजी राजीव कृष्ण मौके पर पहुंचे. - अस्पताल में भर्ती हैं ममता, सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी
नंदीग्राम की घटना के बाद प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. बुधवार को ममता ने दावा किया था कि उन पर हमला हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालांकि, इस घटना पर भाजपा ने आश्चर्य जताया है. पार्टी का कहना है कि जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद उन पर हमला कैसे हो सकता है. - 21 वीं सदी में चीन सबसे बड़ा सामरिक खतरा : पेंटागन
अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारी का मानना है कि दुनिया के सामने चीन सबसे बड़ा सामरिक खतरा है. इससे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि चीन पीएलए का आकार लगातार बढ़ा रहा है और उसकी संयुक्त क्षमताओं में बढ़ोतरी कर रहा है, ऐसे में हिंद-प्रशांत में सैन्य संतुलन अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के लिए अधिक प्रतिकूल हो गया है. - गोरखपुर में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या
यूपी के गोरखपुर जिले में बदमाशों ने बसपा नेता रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस मामले में एसएसपी का कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. - पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के खाने का बदलेगा टेस्ट, फतेहगढ़ सेंट्रल जेल होगा नया ठिकाना
पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का नया ढिकाना अब फतेहगढ़ जेल बनने वाला है. उन्हें प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. आज सुबह करीब सवा दस बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व सांसद को नैनी सेंट्रल जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के लिये रवाना कर दिया गया. - काशी में दिखी एकता की मिसाल, शिव भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा
आज काशी में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है और हर कोई बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है. इन सबके बीच एक अलग और चौका देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली है. जहां बाबा के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की. इस दौरान पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि देश में हर धर्म के लिए हर त्यौहार समान महत्व रखता है. - पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों के चुनाव में स्टार प्रचारक बने रवि किशन
भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन को तमिलनाडु ,पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही सांसद रवि किशन ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उनपर दिखाया है उसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे. पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में वह पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास सदैव करते रहेंगे. - गोरखपुर पहुंचे किसान नेता राकेश सिंह टिकैत, बोले- सब कुछ बेच रही है केंद्र सरकार
बलिया से दिल्ली जाने के लिए राकेश टिकैत सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचे. यहां से वह हमसफर एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली रवाना होने से पूर्व राकेश टिकैत ने भाकियू के कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब कुछ बेच रही है. देश को लुटेरों से बचाना है. - दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
सरकार के सख्त रवैये के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कन्नौज के तालग्राम थाना इलाके के रसूलाबाद गांव में सामने आया है. जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद ससुराल नादेमऊ जाकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित ने पति के खिलाफ सौरिख थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. - विश्व किडनी दिवस: गुर्दे के स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं
किडनी संबंधी रोगों की जटिलताओं और रोगों के संबंध में दुनिया भर में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वर्ष 2006 में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन ने मिलकर 66 देशों में इस आयोजन की शुरुआत की थी। इस वर्ष यह विशेष दिवस 'किडनी रोग के साथ अच्छी तरह से रहना है' थीम पर आयोजित किया जा रहा है। विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य दुनिया में गुर्दे की बीमारियों के बढ़ते प्रसार को रोकना और उसकी व्यापकता को कम करना है।